15 से पितृपक्ष मेला, अब तक महज 20 बुकिंग

पैकेज टूर का प्रचार-प्रसार न होने से कम हुई ऑनलाइन बुिकंग पटना : 15 सितबंर से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले के मौके पर देश-विदेश के हिंदू पर्यटकों को पिंडदान कराने के लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने स्पेशल टूर पैकेज तैयार किया है. लेकिन अब तक महज 20 पर्यटकों ने ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 6:56 AM
पैकेज टूर का प्रचार-प्रसार न होने से कम हुई ऑनलाइन बुिकंग
पटना : 15 सितबंर से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले के मौके पर देश-विदेश के हिंदू पर्यटकों को पिंडदान कराने के लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने स्पेशल टूर पैकेज तैयार किया है.
लेकिन अब तक महज 20 पर्यटकों ने ही बुकिंग करायी है. इसके लिए निगम ने एक माह पहले ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत हुई थी. पिछले साल 100 से अधिक लोगों ने बुकिंग करायी थी. कम बुकिंग का मुख्य कारण पैकेज टूर का प्रचार-प्रसार न होना बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जिन पर्यटकों ने बुकिंग करायी है वे भोपाल, गुजरात, इंदौर, दिल्ली, यूपी, राजस्थान और अहमदाबाद के हैं. पटना के चार लोगों ने भी आॅनलाइन बुकिंग करायी है.
पर्यटन विकास निगम के ट्रेड ट्रेवल प्रबंधक ब्रजेश किशोर सिंह ने बताया कि एक-दो दिन में कुछ और बुकिंग हो सकती है. उन्होंने बताया कि विदेशों से पैकेज टूर के लिए कुछ ही पर्यटक का फोन आया है, लेकिन बुकिंग नहीं हुई है. श्री सिंह ने बताया कि पटना के पर्यटक 17 को पिंडदान के लिए गया जायेंगे. दूसरे राज्यों से आनेवाले पर्यटक का आगमन 22 सितंबर से शुरू होगा. उन्होंने बताया कि कोई भी पर्यटक बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की वेबसाइट www.bstdc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करा सकते है और 9472238017 और 9708066612पर कॉल कर भी बुकिंग करा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version