पीएमजीएसवाइ में विभाग खोज रहा है 1046 करोड़ का हिसाब

पटना : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बिहार ग्रामीण पथ विकास अभिकरण (ब्राडा)104661 लाख का हिसाब खोज रहा है. सारी राशि निर्माण कार्य मद की है. पिछले वित्तीय वर्ष से पीएमजीएसवाई में निर्माण कार्य व प्रशासनिक मद में राशि एसी बिल के जरिये कार्य प्रमंडलों को उपलब्ध कराया जाता है. ब्राडा के अपर मुख्य कार्यपालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 6:59 AM
पटना : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बिहार ग्रामीण पथ विकास अभिकरण (ब्राडा)104661 लाख का हिसाब खोज रहा है. सारी राशि निर्माण कार्य मद की है. पिछले वित्तीय वर्ष से पीएमजीएसवाई में निर्माण कार्य व प्रशासनिक मद में राशि एसी बिल के जरिये कार्य प्रमंडलों को उपलब्ध कराया जाता है.
ब्राडा के अपर मुख्य कार्यपालक संजय कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग के सभी 108 कार्य प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर कहा है कि वित्तीय वर्ष 2015-16 से पीएमजीएसवाई में प्रोग्राम फंड(निर्माण कार्य की राशि) और प्रशासनिक फंड की राशि एसी बिल के जरिये उपलब्ध करायी जाती है. जिसका डीसी बिल दिया जाता है ताकि महालेखाकार को डीसी बिल उपलब्ध कराया जा सके. सभी कार्य प्रमंडलों में डीसी बिल लंबित है. महालेखाकार को जल्द डीसी बिल उपलब्ध कराना है. वित्तीय वर्ष 2019-2020 तक में 23033 करोड़ खर्च का अनुमान रखा गया है.
इससे 20173 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा. पीएमजीएसवाई में अब केंद्र 60-40 के फॉर्मूले पर राशि देता है पहले पूरी राशि केंद्र देता था. चालू वित्तीय में केंद्र से पीएमजीएसवाई में 3000 करोड़ मिलना है. इस साल 7000 किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version