पद्मश्री सम्मान के लिए मोदी का नाम भेजे सरकार : संजय
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने भाजपा नेता सुशील मोदी को पत्र लिखा है और उनसे प्रभावित होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि वे राज्य सरकार से कहेंगे कि केंद्र सरकार के पास पद्मश्री सम्मान के लिए सुशील मोदी का नाम भेजा जाये.आपने (सुशील मोदी ने) जो […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने भाजपा नेता सुशील मोदी को पत्र लिखा है और उनसे प्रभावित होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि वे राज्य सरकार से कहेंगे कि केंद्र सरकार के पास पद्मश्री सम्मान के लिए सुशील मोदी का नाम भेजा जाये.आपने (सुशील मोदी ने) जो कृतिमान स्थापित किया है वह अपने क्षेत्र में सबसे अनोखा है और इस रिकॉर्ड को कोई तोड़ भी नहीं पायेगा.
संजय सिंह ने कहा कि सुशील मोदी उल्टे-सीधे सवालों से सरकार को रोज घेरने की कोशिश करते हैं, लेकिन उसमें वे असफल रहते हैं. जो आरोप लगाते हैं वो बिल्कुल ही तथ्यहीन और बेतुका होता है. मनगढंत आरोपों पर हमें उसका जवाब देना होता है, जबकि मेरा मन बिल्कुल नहीं होता है.
जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि सुशील मोदी अपने बयानों में स्तर का भी ख्याल नहीं रखते हैं. छोटे-छोटे मुद्दों के लिए मुख्यमंत्री से जवाब मांगते हैं, जो कि पूरी तरह से अशोभनीय है. आप अपने गरिमा का भी ख्याल नहीं रखते हैं. छोटे मुद्दे पर बोलना शुरू कर देते हैं. सुशील मोदी से निवेदन है कि कम से कम अपनी गरिमा का ख्याल रखते हुए, ऐसे मुद्दों पर बोले जिस पर लोगों का ध्यान जाये और वो जन जागरूकता से जुड़ा हो. जनता भी आपसे सकारात्मक राजनीति की उम्मीद करती है.