बिहार : मनेर में रंगे हाथ धराया चोर, जमकर हुई पिटाई

मनेर : बिहार में पटना से सटे मनेर में रविवार की अहले सुबह ब्रह्मचारी गांव में पड़ोस के एक घर में चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, जख्मी को पुलिस ने इलाज के लिए मनेर अस्पताल में भरती कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 11:06 AM

मनेर : बिहार में पटना से सटे मनेर में रविवार की अहले सुबह ब्रह्मचारी गांव में पड़ोस के एक घर में चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, जख्मी को पुलिस ने इलाज के लिए मनेर अस्पताल में भरती कराया है.

जानकारी के अनुसार ब्रह्मचारी गांव निवासी राम ईश्वर साव रविवार की अहले सुबह करीब तीन बजे घर से शौच के लिए निकले थे. इसी बीच दरवाजा खुला व मौके का फायदा उठा कर पड़ोस का रहनेवाला युवक सुबोध कुमार घर के अंदर प्रवेश कर गया. घर में रखे नकद पचास हजार रुपये व मोबाइल चुरा कर वह भागने लगा. वहीं, शौच से लौट रहे राम ईश्वर ने उसे भागते हुए देख लिया और उसका पीछा करते हुए हल्ला किया.

हो -हल्ला सुन कर आसपास के लोग जमा हो गये और भाग रहे युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया. ग्रामीणों ने उसके पास से 50 हजार नकद व मोबाइल जब्त कर उसकी जमकर पिटाई कर डाली. इसके बाद चोर को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

किराना दुकान में हजारों की चोरी
फतुहा. मेन रोड वाणी पुस्तकालय के पास हाइस्कूल कैंपस में किराना दुकान का करकट उखाड़ कर शनिवार की रात चोरों ने करीब 20 हजार से अधिक के सामान की चोरी कर ली. चोर हाइस्कूल के रास्ते आये और स्कूल में मौजूद रात्रि प्रहरी को भनक तक नहीं लगी.

Next Article

Exit mobile version