बिहार : नदी में नहाते वक्त तेज धार में बहे 5 बच्चे, दो की मौत

पटना : बिहार में पटना से सटे मसौढ़ी में सोमवार को दरधा नदी में नहाने के दौरान तेज धार में पांच बच्चे डूब गये.इनमेंसे दो की मौत होगयी.जबकि तीन को गंभीर हालतमें इलाज के लिए अस्पतालमें भरती कराया गया है. सभी बच्चों की उम्र 8 से 10 साल के बीचबतायीजा रही है. घटना मसौढ़ी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 12:55 PM

पटना : बिहार में पटना से सटे मसौढ़ी में सोमवार को दरधा नदी में नहाने के दौरान तेज धार में पांच बच्चे डूब गये.इनमेंसे दो की मौत होगयी.जबकि तीन को गंभीर हालतमें इलाज के लिए अस्पतालमें भरती कराया गया है. सभी बच्चों की उम्र 8 से 10 साल के बीचबतायीजा रही है.

घटना मसौढ़ी के बेरा गांव की है. जानकारी के अनुसार पांचों बच्चे एक साथ नदी में उतरे गये और तेज धार में बहने लगे. स्थानीय लोगों ने बच्चों को बहते देखा तो बचाने के लिए नदी में कूद पड़े. हालांकि तब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी थी जबकि तीन को नदी से निकाल लिया गया. तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के बाद पूरे गांव मातमी सन्नाटा है.सूचनापाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकरछानबीनमेंजुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version