13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, विवि में एकेडमिक कैलेंडर बने व उसका पालन हो : CM नीतीश

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राज्य के शिक्षकों से प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक गुणवत्ता लाने का अाह्वान किया है. शिक्षक दिवस पर आयोजित राजकीय शिक्षा सम्मान समारोह के दौरान सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में कहा कि संस्थाएं बहुत बना देंगे, लेकिन गुणवत्ता तो शिक्षकों पर ही […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राज्य के शिक्षकों से प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक गुणवत्ता लाने का अाह्वान किया है. शिक्षक दिवस पर आयोजित राजकीय शिक्षा सम्मान समारोह के दौरान सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में कहा कि संस्थाएं बहुत बना देंगे, लेकिन गुणवत्ता तो शिक्षकों पर ही निर्भर है. बिहार कितना विकसित करेगा, यह भी शिक्षकों के हाथ में है.

इस मौके पर मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने सभी विश्वविद्यालयों से भी कहा कि वे विश्वविद्यालयों की शिक्षा में हस्तक्षेप में विश्वास नहीं करते हैं. लेकिन उनकी चाहत है कि विश्वविद्यालयों में पढ़ाई-लिखाई का वातावरण ठीक हो. विश्वविद्यालयों में एकेडमिक कैलेंडर बने व उसका पालन हो. उन्होंने कहा कि इसका पालन नहीं करेंगे तो विश्वविद्यालय मूल अवधारणा से पथभ्रष्ट हो जायेगा. विश्वविद्यालयों में समय पर पढ़ाई, परीक्षा और रिजल्ट मिले, ताकि सेशन देर होने से जो छात्र-छात्राएं सफर कर रहे हैं, उन्हें परेशानी ना हो.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में बेटियों की शिक्षा पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. हमारा मानना है कि बेटियां पढ़ जाएंगी तो आधी समस्या खत्म हो जाएगी. शिक्षित बेटियों से ही सुशिक्षित समाज का निर्माण संभव है. उन्होंने कहा कि बिहार में बेटियां सही से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें. इसके लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें बालिका पोशाक योजना और साइकिल योजना प्रमुख है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार एक पिछड़ा राज्य है, यहां गुणवत्ता का अभाव है. हमारा ध्यानगुणवत्तावाली शिक्षा पर है जो बड़ी चुनौती है. सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार सरकार अपने बजट का बीस प्रतिशत हिस्सा शिक्षा के लिए खर्च कर रही है और बिहार एेसा करने वाला इकलोता राज्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें