तीज करने से रोका पत्नी ने खाया जहर
फतुहा : मोमिंदपुर गांव में पति ने पत्नी को तीज करने से रोका तो पत्नी ने विषपान कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. जानकारी के अनुसार मोमिंदपुर निवासी सुरेंद्र प्रसाद का पुत्र नीतीश कुमार अपनी पत्नी प्रियंका देवी को तीज व्रत करने से रोका तो पत्नी नाराज होकर विषपान कर ली, जिसे परिजनों ने उपचार […]
फतुहा : मोमिंदपुर गांव में पति ने पत्नी को तीज करने से रोका तो पत्नी ने विषपान कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. जानकारी के अनुसार मोमिंदपुर निवासी सुरेंद्र प्रसाद का पुत्र नीतीश कुमार अपनी पत्नी प्रियंका देवी को तीज व्रत करने से रोका तो पत्नी नाराज होकर विषपान कर ली, जिसे परिजनों ने उपचार के लिए ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी.
घटना की जानकारी विवाहिता के मायके वालों को हुई तो मायके वाले ने जहर देकर हत्या करने का आरोप पति पर लगाया. मृतक प्रियंका के पिता भटबीघा हिलसा निवासी श्याम यादव ने बताया की नीतीश हमारी पुत्री को हमेशा प्रताड़ित करता था. नीतीश कोई काम धंधा नहीं करता था,जिससे घर में कलह होती थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया.