हादसों में एक की मौत, तीन जख्मी

धनरूआ . मुआवजे की मांग को लेकर पटना-गया मार्ग को दो घंटे तक ग्रामीणों ने िकया जाम संपतचक के बैरिया निवासी किताब राय का 33 वर्षीय पुत्र रंजीत राय अपने सहयोगी सिबल यादव के साथ सोमवार की दोपहर बैरिया से बाइक से मेदनीचक जा रहा था. इस दौरान धनरूआ के भखरी मोड़ के पास विपरीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 5:31 AM
धनरूआ . मुआवजे की मांग को लेकर पटना-गया मार्ग को दो घंटे तक ग्रामीणों ने िकया जाम
संपतचक के बैरिया निवासी किताब राय का 33 वर्षीय पुत्र रंजीत राय अपने सहयोगी सिबल यादव के साथ सोमवार की दोपहर बैरिया से बाइक से मेदनीचक जा रहा था. इस दौरान धनरूआ के भखरी मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही कार ने उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
मसौढ़ी : सोमवार की दोपहर पटना-गया मुख्य रोड के भखरी मोड़ व हजरत सांईं के पास हुए अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य जख्मी हो गये. जख्मी तीनों युवकों में एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इधर भखरी में आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना व मुआवजे की मांग को लेकर पटना-गया मार्ग को दो घंटे तक जाम कर दिया.
शव को लेने आयी पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा. बाद में मौके पर पहुंचे बीडीओ पंकज कुमार निगम व थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने समझा-बुझा कर करीब दो घंटे बाद दोपहर दो बजे जाम को समाप्त कराया. जाम समाप्त होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.
कार से हुई टक्कर : जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर संपतचक के बैरिया निवासी किताब राय का 33 वर्षीय पुत्र रंजीत राय अपने सहयोगी सह नालंदा के कराय पशुराय थाने के मेदनीचक निवासी कक्कू यादव के 30 वर्षीय पुत्र सिबल यादव के साथ बैरिया से बाइक से मेदनीचक जा रहा था. धनरूआ के भखरी मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही कार में जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर से मोटरसाइकिल करीब दस फुट दूर जाकर गिरी. बाइक चला रहे रंजीत राय की मौके पर ही मौत हो गयी,जबकि उस पर सवार सिबल यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
जिसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में पटना भेज दिया गया. इधर घटना के बाद कार का चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने कार को जब्त कर ली है. बीडीओ ने बताया कि चुकी मृतक संपतचक का रहनेवाला है, इसलिए मुआवजे की प्रक्रिया वहीं से की जायेगी.
दूसरी घटना हजरत सांईं के पास उस वक्त घटी, जब रूपसपुर के अशोक सिंह अपने बाइक से धनरूआ जा रहे थे. इसी बीच सांईं के पास एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में खुद दुर्घटनाग्रस्त हो गये. साथ ही उनके दोस्त संदीप कुमार भी जख्मी हो गये. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी.
मृतक रंजीत धर्मकांटा बनाने का करता था काम : मृतक रंजीत राय बैरिया में धर्मकांटा बनाने का काम करता था. वहीं, उसके साथ जख्मी सिबल यादव उसके काम में सहयोग करता था.

Next Article

Exit mobile version