कम पैसे में पत्नी को कैसे रखूं अलग
पत्नी से झगड़े के बाद पति की महिला हेल्पलाइन में गुहार पटना : मैडम प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. किसी तरह से घर का खर्च चला पाते हैं. ऐसे में अब पत्नी अकेले रहना चाहती है. लेकिन, मैं दो जगह पर मकान नहीं ले सकता हूं. आप ही बताएं, मैं क्या करूं. पत्नी की […]
पत्नी से झगड़े के बाद पति की महिला हेल्पलाइन में गुहार
पटना : मैडम प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. किसी तरह से घर का खर्च चला पाते हैं. ऐसे में अब पत्नी अकेले रहना चाहती है. लेकिन, मैं दो जगह पर मकान नहीं ले सकता हूं. आप ही बताएं, मैं क्या करूं. पत्नी की शिकायत पर पति ने कुछ इस तरह से अपनी पीड़ा महिला हेल्पलाइन में बतायी.
पति ने कहा-बूढ़े मां-बाप को किसके सहारे छाेड़ूं. पत्नी और मां दोनों एक-दूसरे के साथ रहना नहीं चाहती. इससे पत्नी अलग मकान लेकर रहने की बात कहती है. महिला हेल्पलाइन में घंटों पति-पत्नी की शिकायतों का सिलसिला चलता रहा.
हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक प्रमिला कुमारी ने दोनों को काफी देर तक समझाया अौर कहा कि दोनों परिवारों को इसका समाधान निकालना होगा. पत्नी सोनिया को पति की आर्थिक स्थिति के बारे में बताया.
कहा, उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं कि दोनों को अलग-अलग रख सके. ऐसे में दोनों मिल कर रहें. साथ ही सोनिया की शिकायत पर उसकी सास को बहू को प्रताड़ित करने पर फटकार लगायी. कहा, बहू को किसी बात या दहेज के लिए किसी तरह का प्रताड़ित नहीं करें. यदि ऐसा नहीं होता है, तो फिर बेटे को पत्नी की देखरेख के रूप में आधा पैसा देना होगा. इस पर सोनिया की सास ने बहू को किसी तरह से परेशान नहीं
करने और साथ मिल-जुल कर रहने की बात कही. सोनिया की सास से यह लिखित में भी ले लिया गया. इसके बाद सोनिया को उसके पति के साथ घर वापस भेजा गया.