बख्तियारपुर में गंगा में किशाेर डूबा, मशक्कत के बाद मिला शव
बख्तियारपुर. गंगा स्नान के दौरान अपने रिश्तेदार के घर आये हरनौत थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी किशोर प्रसाद का 15 वर्षीय पुत्र कूकू कुमार उर्फ जयप्रकाश की मौत गंगा में डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक अपने भाई के ससुराल तेजा बीघा गांव आया हुआ था. जहां वह अन्य लोगों के साथ […]
बख्तियारपुर. गंगा स्नान के दौरान अपने रिश्तेदार के घर आये हरनौत थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी किशोर प्रसाद का 15 वर्षीय पुत्र कूकू कुमार उर्फ जयप्रकाश की मौत गंगा में डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक अपने भाई के ससुराल तेजा बीघा गांव आया हुआ था.
जहां वह अन्य लोगों के साथ हटिया गंगा घाट पर स्नान करने के लिए चला गया. जानकारी के अनुसार स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी. पुलिस शव को ढूंढ़ने तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया.