मसौढ़ी : धनरूआ के बीर बाजार स्थित सेवधा मोड़ के पास सोमवार की सुबह चार युवक को आठ लीटर देशी शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है .
इस संबंध में थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि चार युवक दो मोटरसाइकिल पर बरी गांव से शराब लेकर जा रहे है .
पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए सेवधा मोड़ के पास से उन चारों को शराब के साथ दबोच लिया गया. पुलिस दोनों मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया गया है. पकड़े गये लोगों में गौरीचक कंसारी के कारू कुमार, निरहारीचक के उमाशंकर, धनरूआ भोलाचक के रामानुज कुमार एवं मिल्कीपर के दीपक कुमार शामिल हैं.