13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लड बैंक तैयार, सुरक्षा पर मंथन जारी

दो दिवसीय दौरे पर आठ को 2:05 बजे शहर पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति डॉ हामिद अंसारी, पटना व नालंदा में है कार्यक्रम पटना : उपराष्ट्रपति डॉ हामिद अंसारी दो दिवसीय दौरे पर आठ सितंबर को पटना पहुंचेंगे. पहले दिन नालंदा विवि व दूसरे दिन पटना में आयोजित दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वे दोपहर में […]

दो दिवसीय दौरे पर आठ को 2:05 बजे शहर पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति डॉ हामिद अंसारी, पटना व नालंदा में है कार्यक्रम
पटना : उपराष्ट्रपति डॉ हामिद अंसारी दो दिवसीय दौरे पर आठ सितंबर को पटना पहुंचेंगे. पहले दिन नालंदा विवि व दूसरे दिन पटना में आयोजित दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वे दोपहर में दिल्ली लौट जायेंगे. उपराष्ट्रपति के कार्यक्रमों को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने सेंट माइकल व बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स का स्थल निरीक्षण किया.
इस दौरान जिला प्रशासन व वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. अधिकारियों ने उप राष्ट्रपति के लिए तैयार होने वाले मंच से लेकर मंच पर उपस्थित रहने वाले लोगों की सूची मांगी. प्रोटोकॉल के हिसाब से पूरे कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. चैंबर ऑफ कॉमर्स व सेंट माइकल स्कूल प्रशासन को आवश्यक निर्देश भी दिये गये.
उपराष्ट्रपति आठ सितंबर की दोपहर 2:05 एयरफोर्स के विशेष विमान से पटना हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. यहां पर स्वागत समारोह के बाद वह हेलीकॉप्टर से राजगीर के लिए रवाना हो जायेंगे. यहां नालंदा अंतरराष्ट्रीय विवि में छात्रों के साथ इंटरेक्शन के बाद वह नालंदा विवि के खंडहर भी देखने जायेंगे. इसके बाद देर शाम वह पटना लौटेंगे और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे.
दूसरे दिन नौ सितंबर को उपराष्ट्रपति सुबह 10:45 बजे सेंट माइकल स्कूल पहुंचेंगे. वह करीब आधा घंटा यहां रहेंगे. इसके बाद वह साढ़े ग्यारह बजे बिहार चैंबर ऑफ काॅमर्स पहुंचेंगे. चैंबर के 90 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में उप राष्ट्रपति द्वारा कॉफी टेबल बुक जारी की जायेगी. करीब एक बजे वह पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.
इधर उपराष्ट्रपति मो. हामिद अंसारी के आठ व नौ सितंबर को पटना एयरपोर्ट के माध्यम नालंदा और दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. ऐसे में एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर रणनीति तैयार की गयी और कैसी सुरक्षा रहेगी उसकी माइक्रो प्लान बनाया गया .
ओ निगेटिव के लिए ब्लड बैंक तैयार
उपराष्ट्रपति का ब्लड ग्रुप ओ निगेटिव है. इस ब्लड ग्रुप के लिए ब्लड बैंक केस्टॉक को चेक कर सुरक्षित कर दिया गया है. इसके अलावे जवानों को भी आपातकाल के लिए रखा गया है. पीएमसीएच व आइजीआइएमएस कोअलर्ट पर रखा गया है. एयरपोर्ट से आइजीआइएमएस के रास्ते पर ट्रैफिक को सुचारु रखने के निर्देश दिये गये हैं. ओटी को आइसुलेट कर लॉक करने को कहा गया है. वरीय पुलिस अधिकारियों की टीम ने दोनों अस्पतालों का भी निरीक्षण किया.
बैरिकेडिंग व रंगाई-पुताई शुरू
उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर सड़कों पर बैरिकेडिंग व डिवाइडर की रंगाई-पुताई का काम चल रहा है. सेंट माइकल स्कूल व चैंबर ऑफ कॉमर्स में होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए दीघा से लेकर कलेक्ट्रेट तक डिवाइडर की रंगाई-पुताई चल रही है. साथ ही बांस-बल्ले से सड़क को घेरने का काम भी चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें