पंडाल बनाने से पहले ट्रैफिक पुलिस को बताएं

दुर्गापूजा. बनेगा ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान, नो इंट्री जोन व डायवर्टेड रूट होंगे तय पटना : शहर में दुर्गापूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. इस बार मुख्य सड़कों पर पंडाल निर्माण से पहले पूजा समितियों को ट्रैफिक पुलिस को सूचित करना होगा. समितियों को सड़क की वास्तविक चौड़ाई और पंडाल की चौड़ाई की सूचना भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 5:46 AM
दुर्गापूजा. बनेगा ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान, नो इंट्री जोन व डायवर्टेड रूट होंगे तय
पटना : शहर में दुर्गापूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. इस बार मुख्य सड़कों पर पंडाल निर्माण से पहले पूजा समितियों को ट्रैफिक पुलिस को सूचित करना होगा. समितियों को सड़क की वास्तविक चौड़ाई और पंडाल की चौड़ाई की सूचना भी देनी होगी.
पूजा के दौरान सड़क जाम की समस्या को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने नयी व्यवस्था की है. ट्रैफिक एसपी प्राणतोष दास ने बताया कि कई इलाकों में पूजा पंडाल का निर्माण सड़कों पर किया जाता है, जिससे आवागमन प्रभावित होता है. ऐसे में पहले से सूचना रहने पर उस इलाके में जाम की परेशानियों से निबटने के लिए योजना बनायी जायेगी. पूजा के दौरान शहर की आबादी सड़कों पर उमड़ती है, जिससे हर इलाके में भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. पहले से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए स्पेशल प्लान बनाये जायेंगे.
वैकल्पिक रास्ते भी तलाशे जायेंगे
जिन इलाकों में पूजा पंडाल सड़कों पर बनाये जाते हैं, वहां ट्रैफिक सुचारु रखने के लिए वैकल्पिक रास्ते भी तलाशे जायेंगे. सड़कों की चौड़ाई कम होने पर फोर व्हीलर के लिए नो इंट्री जोन भी बनाये जायेंगे. साथ ही डायवर्टेड रूट भी तय किये जायेंगे, ताकि यातायात बाधित न हो.
ऑटो वालों पर रहेगी नजर
यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर ट्रैफिक पुलिस विशेष नजर रखेगी. ज्यादातर उल्लंघन के मामले ऑटोचालकों के खिलाफ पाये जाते रहे हैं. ऐसे में ऑटो चालकों पर विशेष नजर रहेगी. नियम तोड़ने पर उन पर कार्रवाई की जायेगी.
पब्लिक ट्रांसपोर्ट का करें उपयोग
दुर्गापूजा के दौरान ट्रैफिक पुलिस निजी वाहनों
का कम उपयोग करने की अपील जनता से
करेगी. त्योहारों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा उपयोग करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा. सभी मुख्य इलाकों में पब्लिक एड्रेस
सिस्टम से ट्रैफिक सुचारु करने की योजना भी बनायी जा रही है.सड़क पर पंडाल निर्माण करने से पहले पूजा समितियों को सूचना देनी होगी. पहले से सूचना नहीं रहने पर ट्रैफिक की परेशानी उत्पन्न हो जाती है, जिसे मैनेज करने में परेशानी होती है. ऐसे में पहले से सूचना रहने पर ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान पहले ही तैयार कर लिया जायेगा.
प्राणतोष दास, ट्रैफिक एसपी, पटना

Next Article

Exit mobile version