पार्टी को दान देने में शरद नंबर वन

रिपोर्ट : बिहार इलेक्शन वाच और एडीआर द्वारा जारी रिपोर्ट से हुआ खुलासा पटना :राजनीतिक दलों को विभिन्न माध्यमों से दान मिलता है. अपनी पार्टी को दान देनेवालों में जदयू के नेता शरद यादव पहले स्थान पर हैं. उन्होंने जनता दल यूनाइटेड को दो करोड़ रुपये दान में दिये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 5:59 AM
रिपोर्ट : बिहार इलेक्शन वाच और एडीआर द्वारा जारी रिपोर्ट से हुआ खुलासा
पटना :राजनीतिक दलों को विभिन्न माध्यमों से दान मिलता है. अपनी पार्टी को दान देनेवालों में जदयू के नेता शरद यादव पहले स्थान पर हैं. उन्होंने जनता दल यूनाइटेड को दो करोड़ रुपये दान में दिये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पार्टी को चार लाख 33 हजार 500 रुपये दान में दिये हैं. सांसद अली अनवर ने पार्टी को दो लाख 21 हजार का दान में दिया है.
इधर, राजद को पार्टी के किसी नेता द्वारा दान नहीं दिया गया है. यही स्थिति लोजपा के नेताओं की रहीं. लोजपा के किसी नेता ने भी पार्टी को दान नहीं दिया है.
बिहार इलेक्शन वाच व एडीआर ने सोमवार को बिहार के क्षेत्रीय दलों के आय-व्यय का ब्योरा जारी किया है. इस रिपोर्ट में राष्ट्रीय दलों कांग्रेस व भाजपा को शामिल नहीं किया गया है. बिहार इलेक्शन वाच व एडीआर द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2010-11 से 2014-15 के बीच राज्य के जदयू, राजद और लोजपा के अंकेक्षित रिपोर्ट को प्रकाशित किया जा रहा है.
जदयू ने चुनाव में आठ करोड 22 लाख 42 हजार जबकि हेलीकॉप्टर पर चार करोड़ 71 लाख 52 हजार रुपये खर्च किये गये. इसी तरह से राजद द्वारा चुनाव में एक करोड 90 लाख 46 हजार जबकि हेलीकॉप्टर पर एक करोड़ 58 लाख 79 हजार रुपये खर्च किये गये. लोजपा ने सबसे अधिक खर्च एक करोड़ छह लाख नौ हजार रुपये हेलीकॉप्टर पर ही खर्च किया.
लोजपा ने बैठक,रैली, प्रचार व विज्ञापन पर 94 लाख 29 हजार का ब्योरा दिया है. लोजपा ने पार्टी उम्मीदवारों के भुगतान के लिए कुल 39 लाख रुपये घोषित किया है. जदयू को पांच वर्षों में देश के आठ राज्यों से दान प्राप्त हुए जबकि आरजेडी को दो राज्यों से और लोजपा को सिर्फ एक राज्य से ही दान मिला है. बिहार की क्षेत्रीय दलों को सबसे अधिक दान दिल्ली से मिला है. जदयू को बिहार से दो करोड़ तीन लाख दान में मिला है तो राजद को केवल एक लाख ही बिहार से दान में मिला है. लोजपा को बिहार को कोई भी दान नहीं मिला है.
इन राजनीतिक दलों द्वारा पांच साल में दान विवरण में 18 दान करनेवालों से प्राप्त एक करोड़ 11 लाख 87 हजार की राशि के पैन की जानकारी नहीं दी है. जबकि उन्हें देना चाहिए था. बिहार के तीनों दलों को सत्या इलेक्ट्रिकल ट्रस्ट, बहादुरशाह जफर मार्ग नयी दिल्ली द्वारा दिया गया है. इस ट्रस्ट ने जदयू को एक करोड़, राजद को एक करोड़ और लोजपा को एक करोड़ का दान दिया गया है.
जदयू को सर्वाधिक 30.87 करोड़ दान में िमला
रिपोर्ट में बताया गया है कि जेडीयू व लोजपा द्वारा ऑडिट व दान रिपोर्ट का ब्योरा आयोग को सौंप दिया गया है जबकि राजद द्वारा 2013-14 व 2014-15 का ऑडिट रिपोर्ट नहीं सौंपा गया है. देश भर से इन तीन प्रमुख दलों को कुल 39.68 करोड़ दान में मिला है.
जदयू को सर्वाधिक 30.87 करोड़ दान के रूप में मिला है. राजद को चार करोड़ 45 लाख दान में मिला है जबकि लोजपा को दान में चार करोड़ 35 लाख मिला. पांच वित्तीय वर्षों के दौरान पार्टियों द्वारा चुनाव व हेलीकॉप्टर पर सबसे अधिक खर्च किया गया.

Next Article

Exit mobile version