बिहार में पहले शिक्षकों को दें, फिर अपना वेतन लें सीएम नीतीश : सुशील मोदी
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि एेसे शिक्षक दिवस का क्या मतलब जब राज्य के शिक्षकों को छह माह से वेतन नहीं मिला हो. सरकार का खजाना खाली है तो सरकार कह दे कि सिर्फ पर्व पर ही शिक्षकों को वेतन देगी. उन्होंने सवालिया लहजे […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि एेसे शिक्षक दिवस का क्या मतलब जब राज्य के शिक्षकों को छह माह से वेतन नहीं मिला हो. सरकार का खजाना खाली है तो सरकार कह दे कि सिर्फ पर्व पर ही शिक्षकों को वेतन देगी. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि किया मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के अधिकारी यह घोषणा करेंगे कि शिक्षकों को वेतन देने के बाद ही वे लोग वेतन लेंगे. सरकार के सात निश्चय में कृषि और किसान की कोई चर्चा नहीं है. उनके इशारे पर मुुकदमेबाजी की धमकी से डरनेवाले नहीं हैं. मोदी सोमवार को पूर्व मंत्री रामदेव महतो की पुण्यतिथि पर भाजपा की ओर से आयोजित शिक्षक-किसान समारोह में बोल रहे थे.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि रामदेव महतो से प्रेरणा लेने की जरूरत है. नीतीश सरकार राज्य के किसानों व शिक्षकों को प्रताड़ित कर रही है. दोनों का कोई सम्मान नहीं है. पार्टी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने रामदेव महतो को प्रतिभा का धनी बताया. कार्यक्रम को विधायक अरुण सिन्हा, नीतीन नवीन आदि ने भी संबोधित किया.इस मौके पर विधान पार्षद संजय मयुख, लालबाबू प्रसाद , महानगर अध्यक्ष सीताराम पांडे मौजूद थे.