बाढ़ व बारिश से 1345 ग्रामीण सड़कें तबाह
पटना : राज्य के दर्जनभर जिलों से अधिक में आयी प्रलयंकारी बाढ़ व कई जिलों में बारिश से 1345 ग्रामीण सड़कें तबाह हो गयी हैं. इनके मरम्मत और निर्माण पर 1 अरब 6 करोड़ 77 लाख 92 हजार रुपया खर्च होगी. नुकसान और खर्च का दायरा बढ़ भी सकता है. सबसे अधिक नुकसान भागलपुर में […]
पटना : राज्य के दर्जनभर जिलों से अधिक में आयी प्रलयंकारी बाढ़ व कई जिलों में बारिश से 1345 ग्रामीण सड़कें तबाह हो गयी हैं. इनके मरम्मत और निर्माण पर 1 अरब 6 करोड़ 77 लाख 92 हजार रुपया खर्च होगी.
नुकसान और खर्च का दायरा बढ़ भी सकता है. सबसे अधिक नुकसान भागलपुर में हुआ है जहां 217 सड़कों को नुकसान पहुंचा है. दूसरे नंबर पर पटना की 167 सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं. ग्रामीण कार्य विभाग ने सड़क के पुर्नस्थापन के लिए आपदा प्रबंधन से 10677.92 लाख की मांग की है, ताकि बाढ़पीड़ितों को दिक्कत नहीं हो.
भारी बारिश के बाद गंगा का पानी दो सेंटीमीटर तक बढ़ा
बिहार में बदले मौसम ने कई जिलों में भारी व हल्की बारिश हुई. इस कारण से गंगा के जल स्तर में दो सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन शाम चार बजे के बाद जब बक्सर साइड में पानी कम हुआ, तो गंगा के जल स्तर में भी कमी आने लगी. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि बारिश होने के बाद गंगा में दो सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन देर शाम में दोबारा से जल स्तर में गिरावट होने लगी है. अभी गंगा अपने डेंजर जोन 48.68 से काफी नीचे है. इससे िफलहाल बाढ़ का कोई खतरा शहर में नहीं हैं. फिर भी प्रशासन पूरी तरह चौकस है.