होल्ड सर्वे का कार्य धीमा, डीएम ने अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण
पटना : बिजली कनेक्शन को लेकर कराये जा रहे होल्डिंग सर्वे के कार्य में मोकामा, पंडारक, संपतचक, मसौढ़ी एवं पुनपुन प्रखंड का कार्य काफी धीमी है. इसको लेकर डीएम ने मंगलवार को पांचों प्रखंड विकास पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. डीएम ने विद्युत विभाग के सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया है कि वे खुद […]
पटना : बिजली कनेक्शन को लेकर कराये जा रहे होल्डिंग सर्वे के कार्य में मोकामा, पंडारक, संपतचक, मसौढ़ी एवं पुनपुन प्रखंड का कार्य काफी धीमी है. इसको लेकर डीएम ने मंगलवार को पांचों प्रखंड विकास पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. डीएम ने विद्युत विभाग के सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया है कि वे खुद प्रखंड में रहें और अपने कनीय पदाधिकारियों को भी रहने का निर्देश दें.
प्रत्येक संध्या प्रखंड स्तर पर किये गये कार्यों के संबंधित कर्मियों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति का प्रतिवेदन जिला को उपलब्ध करायें. यह निर्देश जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल द्वारा जिले में चल रहे विद्युत हाउस होल्ड सर्वे की समीक्षा करते हुए दिया है. श्री अग्रवाल ने समीक्षा के दौरान समीक्षा कई प्रखंडों में प्रगति को अपेक्षाकृत बेहतर कहा, जिसमें घोसवड़ी, दनियावां, पालीगंज, दुल्हिन बाजार आदि में हाउस होल्ड सर्वे जिला के औसत से बेहतर है.
उन्होंने इस कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अच्छा भी कहा और सभी को निर्देश देते हुए कहा कि इसको लेकर बैठक अनिवार्य रूप से प्रखंड मुख्यालय में ही किया जाए और उसका चित्र वाट्स एप के माध्यम से जिला को उपलब्ध कराया जाये.
इसमें लापरवाही करने वाले कर्मचारियों व पदाधिकारियों को चिह्नित करने उसे निलंबित करें और कठोर अनुशासनिक कार्रवाई करें. वहीं सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को निर्देश दिया गया कि वे विद्युत सर्वेक्षण कार्य में प्रखंड विकास पदाधिकारी का सहयोग करना सुनिश्चित करें.
कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को सचेत किया गया कि सर्वेक्षण कार्य में अगर उनके द्वारा उपेक्षित सहयोग नहीं दिया जाता है, तो इसे गंभीरता से लेते हुए इनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने क्षेत्र स्तर पर हाउस टू हाउस होल्ड करने वाले इंदिरा आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, विकास मित्र एवं अन्य कर्मी को स्पष्ट चेतावनी दी गयी कि सर्वे का कार्य गंभीरता पूर्वक करें एवं लक्ष्य के अनुरूप समय सीमा के अंदर सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण करें. सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे अपने अंतर्गत सर्वेक्षण कार्य का दैनिक समीक्षा करें और जानकारी जिलाधिकारी को दें.