Advertisement
पोस्टमार्टम हाउस से कर्मचारी गायब, हंगामा
पटना : 15 घंटे बाद भी शव का पोस्टमार्टम नहीं होने से नाराज परिजनों ने मंगलवार को पीएमसीएच परिसर में खूब हंगामा किया. नाराज परिजनों ने प्रिंसिपल का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी भी की. मिली जानकारी के मुताबिक सड़क दुर्घटना में घायल हुए धनरुआ के एक मरीज को सोमवार की देर रात पीएमसीएच के […]
पटना : 15 घंटे बाद भी शव का पोस्टमार्टम नहीं होने से नाराज परिजनों ने मंगलवार को पीएमसीएच परिसर में खूब हंगामा किया. नाराज परिजनों ने प्रिंसिपल का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी भी की.
मिली जानकारी के मुताबिक सड़क दुर्घटना में घायल हुए धनरुआ के एक मरीज को सोमवार की देर रात पीएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस लाया गया. लेकिन मंगलवार की दोपहर बाद भी पोस्टमार्टम नहीं होने पर परिजन आक्रोशित हो गये. इस बीच उन्होंने कई बार जिम्मेवार अधिकारियों को इसकी सूचना दी, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला.
नाराज परिजनों का सब्र का बांध उस समय टूट गया जब उनको पता चला कि पोस्टमार्टम हाउस में कर्मचारी मौजूद नहीं हैं. इसकी सूचना परिजनों ने जाकर प्रिंसिपल को दी. प्रिंसिपल ने भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद परिजन आक्रोशित होकर एकजुट होकर प्रिंसिपल का घेराव कर दिया.
पीएमसीएच की व्यवस्था के खिलाफ जम कर नारेबाजी हुयी. हंगामा सुन कर बाहर आये प्रिंसिपल ने कारण पूछा तो पूरी जानकारी मिली. उन्होंने पोस्टमार्टम इंचार्ज व फोरेंसिक विभाग के डॉक्टरों से बात की. प्रिंसिपल के ऑर्डर के बाद मंगलवार की शाम पोस्टमार्टम हुआ. उधर, धनरुआ से आये मरीज के परिजन सुनील कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद उसे पीएमसीएच लाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement