पिस्टल के बल पर दस हजार रुपये ले उड़े लुटेरे
फुलवारीशरीफ : मंगलवार को बाइक सवार युवक मनीष से नेशनल हाइवे 98 पर अश्विनी स्कूल के नजदीक पिस्टल के बल पर दिन दहाड़े दस हजार रुपये लुटेरों ने लूट लिये. एक बाइक सवार दो लुटेरों ने नौबतपुर से पटना की ओर जा रहे मनीष की बाइक को बीच एनएच पर ओवरटेक कर घटना को अंजाम […]
फुलवारीशरीफ : मंगलवार को बाइक सवार युवक मनीष से नेशनल हाइवे 98 पर अश्विनी स्कूल के नजदीक पिस्टल के बल पर दिन दहाड़े दस हजार रुपये लुटेरों ने लूट लिये. एक बाइक सवार दो लुटेरों ने नौबतपुर से पटना की ओर जा रहे मनीष की बाइक को बीच एनएच पर ओवरटेक कर घटना को अंजाम दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही नौबतपुर, जानीपुर और फुलवारीशरीफ थानों की पुलिस इलाके में नाकेबंदी पर कार्रवाई में जुट गयी. मनीष नौबतपुर के बाजार निवासी हीरा लाल का बेटा है. नौबतपुर बाजार में मनीष स्टेशनरी और किताब की दुकान चलाता है. थानेदार अब्दुल गफ्फार ने बताया कि मनीष ने पुलिस को जानकारी दी है कि वह लुटेरों को पहचानता है. सभी लुटेरे नौबतपुर बाजार में हमेशा मंडराते रहते हैं. पुलिस लुटेरों का पता लगाने में जुटी है.
कंटेनर चालक से हजारों की लूट : दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर कानपुर निवासी कंटेनर चालक सुनील पाल से 2950 रुपये लूट कर अाराम से फरार हो गये. यह घटना बेऊर थाने के तेज प्रताप नगर मोड़ के निकट सोमवार की देर रात हुई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.