कई मोहल्लों में लोडशेडिंग, दोगुनी हो गयी फ्यूज कॉल की समस्या
पटना. मंगलवार को दोपहर बाद हुई बारिश के बाद कुछ इलाकों में 10-20 मिनट के लिए बिजली गुल हुई. बारिश के दौरान ही तीन बजे एएन कॉलेज पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति बंद हो गयी. इससे बाेरिंग रोड के कुछ हिस्से, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, इंद्रपुरी, महेश नगर व राजीव नगर में बिजली ठप हो […]
पटना. मंगलवार को दोपहर बाद हुई बारिश के बाद कुछ इलाकों में 10-20 मिनट के लिए बिजली गुल हुई. बारिश के दौरान ही तीन बजे एएन कॉलेज पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति बंद हो गयी. इससे बाेरिंग रोड के कुछ हिस्से, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, इंद्रपुरी, महेश नगर व राजीव नगर में बिजली ठप हो गयी. फिर पांच बजे आयी.
चार इलाकों में आधा घंटा नहीं रहेगी बिजली : बुधवार को 11 केवीए एफसीआइ फीडर का मेंटेनेंस किया जायेगा. मेंटेनेंस सुबह 11 बजे से 11:30 बजे तक किया जायेगा. इस दौरान फीडर से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इससे एफसीआइ, सबजपुरा, बदलपुरा और खगौल इलाकों में आधा घंटा तक बिजली आपूर्ति नहीं हो सकेगी.