7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम व प्रशासन में घूम रही वार्ड गठन की फाइल

पटना : शहर से लगे पांच पंचायतों को भंग कर नगर निगम में शामिल करने की फाइल नगर निगम से लेकर जिला प्रशासन के बीच घूम रही है. पहले जिलाधिकारी ने बतौर जिला निर्वाचन पदाधिकारी नगर निगम को पत्र लिख कर पंचायत को भंग करने और तीन नये वार्डों ने गठन की कार्रवाई करने का […]

पटना : शहर से लगे पांच पंचायतों को भंग कर नगर निगम में शामिल करने की फाइल नगर निगम से लेकर जिला प्रशासन के बीच घूम रही है. पहले जिलाधिकारी ने बतौर जिला निर्वाचन पदाधिकारी नगर निगम को पत्र लिख कर पंचायत को भंग करने और तीन नये वार्डों ने गठन की कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इसके लिए नगर निगम को प्रपत्र- 6 का प्रकाशन किया जाना था, लेकिन नगर निगम के अनुसार प्रपत्र का प्रकाशन नगर निगम का काम नहीं है.
नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रपत्र का प्रकाशन जिला प्रकाशन की ओर से किया जाता है. ऐसे में एक बार फिर फाइल जिला प्रशासन को चली गयी है. कार्रवाई एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर घूमने के असल नुकसान उन पांच पंचायतों को हो रहा है. जहां अभी न वार्ड स्तर की विकास योजनाएं शुरू हो सकी हैं और न ही पंचायत योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
फिर फेल हो जायेगा डेट
निगम से जुड़ने वाले पांच पंचायतों और पाटलीपुत्रा के पांच पंचायतों को नगर निगम के साथ तीन वार्ड में परिसीमन करने को लेकर आम लोग 16 सितंबर तक अपनी आपत्ति नगर निगम में दर्ज कराने की योजना थी. इसके लिए नगर निगम वार्डों का परिसीमन कर 29 अगस्त तक प्रारूप प्रशासन कर देगा था. इसके बाद निगम इसे प्रमंडलीय आयुक्त से 22 सितंबर तक अनुमोदन करवा लेगा. नगर विकास इस पर गजट 27 सितंबर तक प्रकाशित कर देगा और इसे 29 सितंबर तक नक्शा में शामिल कर लिया जायेगा. नये पंचायतों को वार्ड 22-a, 23-b और 24-c के साथ मर्ज किया जाना है.
नगर निगम की स्थिति पहले से ही ठीक नहीं है. मुख्य सड़कों पर ही जलजमाव होता है. पंचायत में मार्च से नयी योजनाएं भी नहीं आयी है. इस पर जल्द से निर्णय लिया जाना चाहिए.
नीलेश, मुखिया, मैनपुरा पंचायत
21 हजार रखनी है एक वार्ड की जनसंख्या
नियमानुसार एक वार्ड की जनसंख्या 21 हजार के लगभग रखनी है. इसमें मैनपुरा पश्चिमी, पूर्वी और उत्तरी के अलावा दीघा पूर्वी और पश्चिमी पंचायत का विलय किया जाना है.
जलजमाव, सफाई और पानी की समस्या पूरे नगर निगम क्षेत्र में है. मुख्य शहर की स्थिति सुधर नहीं रही तो पंचायत की स्थिति क्या सुधरेगी. अभी तक तो कोई योजना नहीं आयी.
नीरज यादव, सदस्य, पूर्वी दीघा पंचायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें