कांटी फिर ठप, खरीदनी पड़ी 1478 मेगावाट बिजली
एनटीपीसी के तीन यूनिट ठप , सेंट्रल पूल से मिली 1992 मेगावाट बिजली पटना : राज्य की अपनी बिजली उत्पादन इकाई कांटी की यूनिट संख्या 2 व्यॉलर लिकेज के कारण मंगलवार को ठप हो गयी. इसके चलते कांटी से आपूर्ति शून्य हो गयी. यूनिट संख्या 1 कोयला संकट के कारण 28 अगस्त से बंद है. […]
एनटीपीसी के तीन यूनिट ठप , सेंट्रल पूल से मिली 1992 मेगावाट बिजली
पटना : राज्य की अपनी बिजली उत्पादन इकाई कांटी की यूनिट संख्या 2 व्यॉलर लिकेज के कारण मंगलवार को ठप हो गयी. इसके चलते कांटी से आपूर्ति शून्य हो गयी. यूनिट संख्या 1 कोयला संकट के कारण 28 अगस्त से बंद है. बुधवार को राज्य कीबिजली कंपनी को 1478 मेगावाट बिजली बाजार से खरीदनी पड़ी. एनटीपीसी की बाढ़ की दो और कहलगांव की एक यूनिट ठप है.
जिसके चलते सेंट्रल पूल से बिजली कम मिल रही है. राज्य को सेंट्रल पूल से 3092 मेगावाट बिजली आवंटित है लेकिन बुधवार को 1992 मेगावाट बिजली ही मिली. एनटीपीसी की कहलगांव इकाई की यूनिट संख्या तीन 22 अगस्त से वार्षिक रखरखाव के लिए 35 दिनों के लिए बंद किया गया है. बाढ़ की यूनिट संख्या 4, 26 अगस्त से तकनीकी खराबी के कारण बंद है. यूनिट संख्या 5 में भी तकनीकी खराबी आ गयी है. बुधवार को राज्य में 3470 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हुई.