बिहार में भोजपुरी विवि की मांग को लेकर राज्यपाल से मिले मांझी

पटना : बिहार में भोजपुरी विश्वविद्यालय की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तान अवाम मोरचा हमकेराष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बुधवार को राज्यपाल डॉ. रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. जीतन राम मांझी ने राज्य में भोजपुरी विश्वविद्यालय की स्थापना पर जोरदेतेहुए कहा कि भोजपुरी बिहार की मातृभाषा है. इस भाषा को सीमाओं में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 2:50 PM

पटना : बिहार में भोजपुरी विश्वविद्यालय की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तान अवाम मोरचा हमकेराष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बुधवार को राज्यपाल डॉ. रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. जीतन राम मांझी ने राज्य में भोजपुरी विश्वविद्यालय की स्थापना पर जोरदेतेहुए कहा कि भोजपुरी बिहार की मातृभाषा है. इस भाषा को सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता.उन्होंने कहाकि भारत के साथ ही मॉरीशस, सूरीनाम, अफ्रीका में भी भोजपुरी बोलने वालों की अच्छी तादाद है. मॉरीशस में यह राजभाषा की तरह सम्मानित है.

जीतन राम मांझी ने कहा किवेअपनी इस मांग को लेकर प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी से भी मिलेंगेऔर उन्होंने उनसे मिलने का समय भी मांगा है.पूर्वमुख्यमंत्री नेबतायाकि 11 सितंबर को वे भाजपा नेताओं से मिलने दिल्ली जाने वाले हैंऔर वहां इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे. उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति डॉ. हामिद अंसारी भी गुरुवार को पटना आ रहे हैं. वे भोजपुरी विवि को लेकर उपराष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे.

उल्लेखनीय है कि भोजपुरी विश्वविद्यालय की मांग आरा के वीर कुंअर सिंह विश्वविद्यालय में इस भाषा की पढ़ाई बंद किए जाने के बाद शुरू हुई है. विवि की स्थापना के समय से ही भोजपुरी की पढ़ाई यहां हो रही थी लेकिन गत वर्ष यहां इसपर रोक लगा दी गयी. दो दिन पहले इस मुद्दे को लेकर भोजपुर बंद का आह्वान किया गया था. इसमें सभी दलों के नेताओं ने हिस्सा लेकर एक स्वर से भोजपुरी की पढ़ाई आरा में शुरू कराने की मांग की थी.

Next Article

Exit mobile version