20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामला नवजात की अदला-बदली का : डीएनए टेस्ट करा लीजिए, लड़का दिला दीजीए

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार की शाम नवजात की अदला-बदली के बाद बेटी को अपने पास रखी छोटी पहाड़ी की सुजीता देवी और उसकी सास कांति देवी हर आने-जानेवालों से यही कह रही है कि लड़का दिला दीजीए. हम डीएनए टेस्ट करवाने के लिए भी तैयार हैं. हालांकि, अस्पताल अधीक्षक डॉ […]

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार की शाम नवजात की अदला-बदली के बाद बेटी को अपने पास रखी छोटी पहाड़ी की सुजीता देवी और उसकी सास कांति देवी हर आने-जानेवालों से यही कह रही है कि लड़का दिला दीजीए. हम डीएनए टेस्ट करवाने के लिए भी तैयार हैं.
हालांकि, अस्पताल अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह ने एक नर्स की ड्यूटी भी नवजात बच्ची के साथ लगवा दी है. दरअसल मां अपनी बच्ची को दूध नहीं पिला रही थी. सुजीता देवी का पति सुमन कुमार जो डिब्बा बनाने का काम करता है, वो इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रहा. पति के अनुसार यह उसकी दूसरी संतान है,पहले भी लड़की है.
दूसरी ओर, फतुहा के मुन्ना यादव की पत्नी ललिता देवी व सास बिजली देवी नवजात पुत्र को किसी तरह की जांच कराने से इनकार करती है.बताते चलें कि मंगलवार की शाम अस्पताल में प्रसव के लिए दोनों महिलाएं आयी थीं. पांच मिनट के अंतराल पर दोनों काे आॅपरेशन से बच्चा हुआ था, लेकिन दाई की गलती से बच्चे की अदला-बदली हो गयी थी. इसके बाद चिकित्सकों ने जब सही बात बतायी, तब गलती पकड़ में आयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें