साढ़े चार घंटे विलंब से खुली पटना-हटिया
पटना. गया में भारी बारिश के कारण सोमवार की देर रात से ही स्टेशन का आरआरआइ सिस्टम फेल हो गया, जिससे गया स्टेशन से आने और जानेवाली ट्रेनों की परिचालन बाधित हो गया. इससे पटना-गया रेलखंड पर चलनेवाली ट्रेनें मंगलवार को काफी विलंब से चली. लेकिन, बुधवार को भी इस रूट पर आधा से एक […]
पटना. गया में भारी बारिश के कारण सोमवार की देर रात से ही स्टेशन का आरआरआइ सिस्टम फेल हो गया, जिससे गया स्टेशन से आने और जानेवाली ट्रेनों की परिचालन बाधित हो गया. इससे पटना-गया रेलखंड पर चलनेवाली ट्रेनें मंगलवार को काफी विलंब से चली.
लेकिन, बुधवार को भी इस रूट पर आधा से एक घंटा विलंब से परिचालन हुआ. पटना-हटिया सुपरफास्ट का खुलने का समय दिन के 11:40 बजे है. लेकिन, 4:45 घंटे विलंब से शाम 4:25 बजे रांची के लिए खुली. वहीं, पटना-गया-पटना रेलखंड पर नौ मेमू ट्रेनें हैं.
इंटरसिटी और एक्सप्रेस ट्रेनें भी है. पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस सुबह छह बजे ससमय खुली. लेकिन, इसके बाद मेमू और एक्सप्रेस ट्रेनें 10 मिनट से लेकर एक घंटा विलंब से खुली.