Advertisement
कोसी, कमला व पुनपुन का जल स्तर बढ़ा
पटना : झमाझम बारिश से कोसी, कमला-बलान और पुनपुन फिर उफान पर है. शुक्र है कि गंगा का उफान थम गया है, किंतु लगातार बारिश के कारण पटना, भागलपुर और मुंगेर में इसके जल स्तर में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है. फिलहाल बागमती, गंडक, बूढ़ी गंडक और महानंदा का उफान थमा हुआ है. बारिश की […]
पटना : झमाझम बारिश से कोसी, कमला-बलान और पुनपुन फिर उफान पर है. शुक्र है कि गंगा का उफान थम गया है, किंतु लगातार बारिश के कारण पटना, भागलपुर और मुंगेर में इसके जल स्तर में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है. फिलहाल बागमती, गंडक, बूढ़ी गंडक और महानंदा का उफान थमा हुआ है. बारिश की यही रफ्तार जारी रही, तो पांचों नदियां डेंजर-लेवल से ऊपर आ सकती है. जल संसाधन और बाढ़ नियंत्रण कोषांग ने सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है.
बुधवार को 13 जिलों में झमाझम बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश पटना के आस-पास के क्षेत्र में हुई. पटना में आज 106.4 मिली मीटर बारिश हुई. घनघोर बारिश के मामले में समस्तीपुर दूसरे नंबर पर रहा. वहां 86 मिली मीटर बारिश हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement