लड़की का मोबाइल नंबर नहीं दिया, तो मारपीट की
छात्राओं ने ढाई घंटे किया प्रदर्शन, क्लास रहा बाधित पटना : बिहार में राजधानी पटना स्थित बीएन कॉलेज में एक छात्र की पिटाई के बाद छात्राओं ने जम कर प्रदर्शन किया और सुरक्षा की गुहार कॉलेज प्रशासन से लगायी. बायोटेक सेकेंड इयर के छात्र राहुल की पिटाई बीएससी जूलॉजी ऑनर्स के छात्र इब्राहिम ने क्लास […]
छात्राओं ने ढाई घंटे किया प्रदर्शन, क्लास रहा बाधित
पटना : बिहार में राजधानी पटना स्थित बीएन कॉलेज में एक छात्र की पिटाई के बाद छात्राओं ने जम कर प्रदर्शन किया और सुरक्षा की गुहार कॉलेज प्रशासन से लगायी. बायोटेक सेकेंड इयर के छात्र राहुल की पिटाई बीएससी जूलॉजी ऑनर्स के छात्र इब्राहिम ने क्लास में घूस कर दी. इसके बाद छात्रों ने क्लास से निकल कर इसका विरोध किया. छात्राओं ने कहा कि हमेशा दूसरे छात्र क्लास में आ कर कमेंट करते हैं. यहां हमेशा छेड़खानी की शिकार लड़कियां होती हैं. वहीं मारपीट के बाद राहुल ने इब्राहिम के खिलाफ कॉलेज प्राचार्य से लिखित शिकायत की. प्राचार्य ने शिकायत को पुलिस प्रशासन को कार्रवाई के लिए भेज दिया.
प्राचार्य राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी और उनका नाम कॉलेज से काट दिया जायेगा. इस संबंध में कॉलेज प्रशासन भी जांच करेगी. पीरबहोर थाना अध्यक्ष ने बताया कि इब्राहिम के साथ चार-पांच अज्ञात छात्रों पर एफआइआर दर्ज हो गयी है. छात्र ने बताया कि इब्राहिम ने राहुल से हॉस्टल गेट पर उसी के क्लास की एक लड़की का नंबर मांगा और लेटर देने को कहा, इस पर राहुल ने साफ मना कर दिया. इसके बाद वह क्लास करने लगा. एक क्लास समाप्त होने के बाद इब्राहिम पांच-छह
छात्रों के साथ क्लास में प्रवेश कर राहुल से मारपीट की और कैंपस से बाहर निकल गये.
अड्डा जमानेवाले 61 मनचले धरे गये
पटना. कालीघाट, एनआइटी घाट समेत कोचिंग सेंटरों के पास अड्डे बाजी और आने-जाने वाली लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले 61 लोगों को पुलिस ने गिरफ्ता र किया है. इनलोगों को पीआर बांड भरवाकर छोड़ा गया है. यहां बता दें कि यह कार्रवाई डीआइजी के अभियान के तहत पीरबहोर पुलिस ने किया है.
पटना. कालीघाट, एनआइटी घाट समेत कोचिंग सेंटरों के पास अड्डे बाजी और आने-जाने वाली लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले 61 लोगों को पुलिस ने गिरफ्ता र किया है. इनलोगों को पीआर बांड भरवाकर छोड़ा गया है. यहां बता दें कि यह कार्रवाई डीआइजी के अभियान के तहत पीरबहोर पुलिस ने किया है.