एम्स की महिला डॉक्टर ने विभागाध्यक्ष पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
एम्स : दो घंटे तक हंगामा, इलाज ठप महिला डॉक्टर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भरती पीएमआर के एचओडी डॉ संजय पांडे पर लगा आरोप पटना : पटना एम्स की फिजियोथेरेपिस्ट डॉ रीना श्रीवास्तव ने फिजिकल मेडिसिन रेहैबलिटेशन डिपार्टमेंट (पीएमआर) के विभागाध्यक्ष डॉ संजय पांडे पर मरीजों को भड़काने व जूनियर डॉक्टरों को प्रताड़ित करने […]
एम्स : दो घंटे तक हंगामा, इलाज ठप
महिला डॉक्टर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भरती
पीएमआर के एचओडी डॉ संजय पांडे पर लगा आरोप
पटना : पटना एम्स की फिजियोथेरेपिस्ट डॉ रीना श्रीवास्तव ने फिजिकल मेडिसिन रेहैबलिटेशन डिपार्टमेंट (पीएमआर) के विभागाध्यक्ष डॉ संजय पांडे पर मरीजों को भड़काने व जूनियर डॉक्टरों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. आरोप में कहा गया है कि डॉ संजय पांडे मेंटल हरासमेंट करते हैं. मरीजों को फिजियोथेरेपी करने से मना करते हैं. जूनियर डॉक्टरों को फिजियोथेरेपी सेंटर पर इलाज करने से रोकते हैं.
यह है मामला : फिजियोथेरेपिस्ट डॉ रीना श्रीवास्तव ने बताया कि पीएमआर और फिजियोथेरेपी एक ही विभाग में चलता है. फिजियोथेरेपी कराने के लिए यहां काफी संख्या में मरीज आते हैं. इलाज बढ़िया करने का नतीजा हैकि यहां मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. 120 से 150
मरीज रोजाना फिजियोथेरेपी कराने आते हैं. जबकि, पीएमआर में इलाज करानेवाले मरीजों की संख्या कम है. यह बात डॉ संजय पांडे को नागवार गुजरती है. वह मरीजों को फिजियोथेरेपी कराने से मना करते हैं. इतना ही नहीं, वह चार फिजियोथेरेपी के डॉक्टरों को जबरदस्ती काम नहीं आने की बात लिखवाने के लिए दबाव बनाते हैं.जब डॉक्टरों ने नहीं लिखा, तो वह विवाद करते हैं.
मरीजों की सेवा के लिए मैं हमेशा तत्पर रहती हूं. यही वजह है कि सैकड़ों मरीज फिजियोथेरेपी के लिए यहां आ रहे हैं. लेकिन, डॉ संजय पांडे को यह अच्छा नहीं लगता है. दो दिनों से वे यहां आकर हंगामा कर रहे थे. इस कारण मैं बीमार हो गयी हूं. मुझे एम्स में ही भरती कराया गया है. डॉ संजय मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं.
डॉ रीना श्रीवास्तव, फिजियोथेरेपिस्ट, एम्स
इन दिनों मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है. मरीजों को सही ट्रीटमेंट मिले, इसको लेकर मैंने फिजियोथेरेपी के डॉक्टरों को सलाह दी. मैंने किसी को प्रताड़ित नहीं किया है. डॉ रीना श्रीवास्तव की तबीयत खराब हो गयी है, इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है.
डाॅ संजय पांडे, एचओडी, पीएमआर
डायरेक्टर को है जानकारी : दो डॉक्टरों के विवाद की जानकारी एम्स के डायरेक्टर डॉ गिरीश कुमार सिंह को है. इतना ही नहीं डायरेक्टर ने कई बार दोनों के विवाद को सुलझाने की कोशिश भी की. लेकिन, आपसी रंजिश के चलते यह विवाद और बढ़ गया. डॉ रीना श्रीवास्तव ने बताया कि मौखिक रूप से वह डायरेक्टर से डॉ संजय पांडे की शिकायत कर चुकी हैं. शिकायत की लिखित कॉपी सीनियर डॉक्टरों को भी भेज दिया गया है.