Advertisement
रोडरेज : मोकामा में दोहरायी गयी गया जैसी वारदात, साइड नहीं दिया तो युवक को मार डाला
पटना/मोकामा : बिहार में गया की एमएलसी मनोरमा देवी के पुत्र रॉकी द्वारा साइड नहीं मिलने पर गोली मारे जाने की घटना के बाद मोकामा में भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस बार मोकामा के तारतर गांव के पास सन्नी उर्फ कन्हाई नामक 33 वर्षीय युवक को गोली मारी गयी […]
पटना/मोकामा : बिहार में गया की एमएलसी मनोरमा देवी के पुत्र रॉकी द्वारा साइड नहीं मिलने पर गोली मारे जाने की घटना के बाद मोकामा में भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस बार मोकामा के तारतर गांव के पास सन्नी उर्फ कन्हाई नामक 33 वर्षीय युवक को गोली मारी गयी है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी है. अपराधी बाइक से थे और सन्नी अपने चार दोस्तों के साथ पैदल मछली खरीदने जा रहा था. घटना के बाद इलाके में जबरदस्त तनाव है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
मोकामा थाना क्षेत्र के मोर पूर्वी निवासी अनिल सिंह के पुत्र सन्नी उर्फ कन्हाई अपने चार दोस्तों के साथ बुधवार की सुबह तारतर गांव जा रहा था. रास्ते में सन्नी उर्फ कन्हाई को रास्ता नहीं देने पर तारतर के एक अपराधी के साथ नोक-झोंक हुई. मोकामा थाना के अनुसार मोर निवासी सन्नी अपने चार दोस्तों के साथ पैदल तारतर जा रहा था. पीछे से तारतर का अपराधी बाइक पर जा रहा था. साइड लेने के दौरान विवाद हुआ और इसी दौरान दोनों में मारपीट शुरू हो गयी. उस वक्त दोनों ने एक- दूसरे को देख लेने की धमकी दी. झगड़ा के बाद सन्नी उर्फ कन्हाई और उसके चार दोस्त मोर निवासी कार्तिक सिंह, जीवंत सिंह, रोशन पासवान और राजू पासवान मछली खरीदने के लिए तारतर पुल के पास चले गये. मछली की खरीदारी करने के दौरान ही मौली यादव का बेटा अपने साथियों के साथ आया और सन्नी को पीटने लगा. अपराधियों के चंगुल से सन्नी ने भागने का प्रयास किया, तो पीछे से गोली मार दी गयी.
सन्नी के कंधे में गोली लगी और अपराधी निकल भागे. घायल सन्नी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां से पीएमसीएच रेफर किया गया. पीएमसीएच में सन्नी की मौत हो गयी. मोकामा इंस्पेक्टर संदीप कुमार सिंह ने नेतृत्व में पुलिस ने तारतर गांव में छापेमारी की, लेकिन घटना में शामिल अपराधी पुलिस के पकड़ में नहीं आये. पुलिस ने इलाके में गश्ती बढ़ायी है. मृतक के पिता अनिल सिंह और मां का रो-रोकर हाल बेहाल है. मृतक की मां बार-बार मोर निवासी कार्तिक सिंह का नाम ले रही थी. परिजनों ने बताया कि सन्नी को कार्तिक ही बुला कर घर से ले गया था. परिजनों ने पीएमसीएच में पुलिस को दिये बयान में सन्नी के दोस्तों कार्तिक सिंह, जीवंत सिंह, रोशन पासवान और राजू पासवान पर मोर से तारतर ले जाने और हत्या के वक्त सन्नी के साथ होने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पटना के पीरबहोर थाना के पीएमसीएच पुलिस कैंप में दर्ज कराये गये बयान को मोकामा थाना भेजा गया है.
दवा कंपनी में काम करता था सन्नी
मोकामा. मोर निवासी सन्नी पटना में एक दवा कंपनी में काम करता था. पिछले छह महीने से गांव पर ही था. गांव में लोग सन्नी एक अच्छे लड़के के रूप में जानते थे. दोस्तों में भी सन्नी एक सुलझा लड़का था . सन्नी अपने मां- पिता का एकलौता लड़का था. मां ने सन्नी के लिए काफी सपने साजो के रखे थे. उसका शव जैसे ही मोर पहुंचा मां रो- रोकर एक ही बात कह कर बेहोश हो रही थी कि मेरे बेटे को कोई किसलिए मार दिया. सन्नी की शादी 2011 में अथमलगोला प्रखंड के दझिणी चक गांव में हुई थी. सन्नी को सीन साल का पुत्र भी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement