Loading election data...

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का पटना में भव्य स्वागत

पटना : उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर हामिद अंसारी का स्वागत राज्यपाल डॉ. रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों ने किया. इसके बाद उपराष्ट्रपति पटना से राजगीर के लिए रवाना हो गये हैं. वहां वे नालंदा विवि के छात्रों से रूबरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 6:13 AM

पटना : उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर हामिद अंसारी का स्वागत राज्यपाल डॉ. रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों ने किया. इसके बाद उपराष्ट्रपति पटना से राजगीर के लिए रवाना हो गये हैं. वहां वे नालंदा विवि के छात्रों से रूबरू होने के बाद प्राचीन नालंदा विवि के भग्नावशेषों का जायजा लेंगे. पहले दिन नालंदा विवि व दूसरे दिन पटना में आयोजित दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वे दोपहर में वापस दिल्ली लौट जायेंगे.

उपराष्ट्रपति के दो दिवसीय दौरे को देखते हुए राजधानीपटना में सुरक्षा व विधि व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. पहले दिन का उनका कार्यक्रम नालंदा में होना निश्चित है. वहां नालंदा के एेतिहासिक विवि के खंडहर के भ्रमण के साथ उनका राजगीर में स्थापित नालंदा अंतरराष्ट्रीय विवि के छात्रों से मुलाकात का कार्यक्रम है. इसके बाद देर शाम वह पटना लौटेंगे और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. नालंदा में भी उनके आगमन को लेकर पुख्ता प्रबंध कियेगये हैं. राजगीर में भी अजातशत्रु मैदान में पूरी तैयारी है.

कल संत माइकल स्कूल व चैंबर का कार्यक्रम
नौ सितंबर उपराष्ट्रपति डाॅ अंसारी सुबह 10:45 बजे संत माइकल पहुंचेंगे. करीब आधे घंटे संत माइकल स्कूल में गुजारने के बाद वह लगभग साढ़े ग्यारह बजे बिहार चैंबर ऑफ काॅमर्स पहुंचेंगे. इन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद लगभग एक बजे वह पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.

पांच उद्योगपतियों को सम्मानित करेंगे उपराष्ट्रपति
पटना. बिहार चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 90वें वर्षगांठ समारोह में देश के पांच दिग्गज उद्योगपति उपराष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे. यह उद्योगपति बिहार से जुड़े हैं. इस बात की जानकारी बिहार चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ओपी साह ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि सम्मानित होने वाले उद्योगपति वेदांता रिसोर्सेज के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, केके बिड़ला ग्रुप आॅफ सुगर इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सीएस नोपानी, अलकेम फर्मास्यूटिकल लिमिटेड के संस्थापक अध्यक्ष समप्रदा सिंह, आइटीसी लिमिटेड के अध्यक्ष वाइसी देवेश्वर तथा बेनेट कोलमैन कंपनी के प्रबंध निदेशक विनीत जैन शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि समारोह का उद्घाटन उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी करेंगे. इसके अलावा समारोह में राज्यपाल रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि प्रिंट नहीं होने के कारण चैंबर का टेबल काफी बुक का लोकार्पण इस मौके पर नहीं हो पा रहा है जिसका हमें अफसोस है. इसके अलावा चैंबर के सबसे पुराने अध्यक्ष और सदस्य को सम्मानित करने का कार्यक्रम बाद में होगा.

Next Article

Exit mobile version