बिहार में अपर समाहर्ता चार लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
पटना : बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने नवादा के अपर समाहर्ता महर्षि राम को आज एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर 4 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. ब्यूरो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिवादी और नवादा जिले के हिसुआ गांव निवासी हीरालाल ने शिकायत दर्ज करायी […]
पटना : बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने नवादा के अपर समाहर्ता महर्षि राम को आज एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर 4 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. ब्यूरो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिवादी और नवादा जिले के हिसुआ गांव निवासी हीरालाल ने शिकायत दर्ज करायी थी कि महर्षि राम एक दाखिल खारिज वाद में निर्णय देने के एवज में उनसे 5 लाख रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं.
हीरालाल की शिकायत का सत्यापन किए जाने के क्रम में अपर समाहर्ता के परिवादी द्वारा अनुरोध करने पर आरोपी चार लाख रुपये में उनका काम करने को तैयार हो जाने पर पुलिस उपाधीक्षक जमीरउद्दीन के नेतृत्व में ब्यूरो की एक टीम ने महर्षि राम को हीरालाल से चार लाख रुपये रिश्वत लेते हुए नवादा स्थित उनके सरकारी आवास से आज रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त को पूछताछ के बाद पटना स्थित निगरानी की अदालत में पेश किया जायेगा.