पैसेंजर व एक्सप्रेस चल रहीं घंटों विलंब

पटना. गुरुवार को सुबह हुई बारिश से गया स्टेशन पर जलजमाव की स्थिति बन गयी, जिससे आरआरआइ सिस्टम फेल हो गया. इससे गया स्टेशन से खुलने वाली या फिर स्टेशन से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. इसका असर पटना-गया रेलखंड पर भी पड़ा. स्थिति यह हुआ कि भभुआ-पटना इंटरसिटी ट्रेन रद्द करनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 7:07 AM
पटना. गुरुवार को सुबह हुई बारिश से गया स्टेशन पर जलजमाव की स्थिति बन गयी, जिससे आरआरआइ सिस्टम फेल हो गया. इससे गया स्टेशन से खुलने वाली या फिर स्टेशन से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. इसका असर पटना-गया रेलखंड पर भी पड़ा.
स्थिति यह हुआ कि भभुआ-पटना इंटरसिटी ट्रेन रद्द करनी पड़ी. साथ ही सभी पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन घंटों विलंब से जंकशन पहुंची और घंटों विलंब से खुली भी. अधिकारी ने बताया कि गया स्टेशन पर आरआरआइ सिस्टम फेल हो गया है, जिससे परिचालन बाधित है. इसका असर पीजी लाइन पर भी पड़ा है. इससे गया और गया होते हुए धनबाद, रांची, भभुआ आदि स्टेशन पर जानेवाली ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं.

Next Article

Exit mobile version