बच्चे हाथ में जूता लेकर पहुंच रहे स्कूल

परेशानी. जलजमाव से नरक में तब्दील हो गया है शहर का निचला इलाका नगर निगम के शत-प्रतिशत नाला उड़ाही के दावे हुए फेल सभी संप हाउस के चालू रहने के बाद भी तेजी से पानी की निकासी नहीं पटना : राजधानी में पिछले तीन दिनों से डेली घंटा-दो घंटे बारिश हो रही है. इतनी ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 7:08 AM
परेशानी. जलजमाव से नरक में तब्दील हो गया है शहर का निचला इलाका
नगर निगम के शत-प्रतिशत नाला उड़ाही के दावे हुए फेल
सभी संप हाउस के चालू रहने के बाद भी तेजी से पानी की निकासी नहीं
पटना : राजधानी में पिछले तीन दिनों से डेली घंटा-दो घंटे बारिश हो रही है. इतनी ही बारिश में ही शहर के अधिकतर हिस्से जलमग्न हो जा रहे हैं. हालांकि, बोरिंग रोड, डाकबंगला, गांधी मैदान, दरियापुर, सब्जीबाग, अशोक राजपथ आदि इलाकों से तीन से चार घंटे के भीतर पानी निकल जा रहे हैं. लेेकिन, अब भी दर्जनों इलाकों में भयंकर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. इससे लोगों को काफी प्रॉब्लम हो रही है.
बाइपास के इलाके में बच्चे हाथ में जूता लेकर स्कूल पहुंच रहे हैं. जलजमाव की यह स्थिति तब है, जब निगम क्षेत्र के सभी संप हाउस चल रहे हैं और नाला उड़ाही का शत-प्रतिशत दावा किया गया है. पेश है रिपोर्ट.
टापू बना न्यू बाइपास का दक्षिणी इलाका : न्यू बाइपास के दक्षिण में रामकृष्णा नगर सहित दर्जन भर मुहल्ले हैं, जहां जलजमाव की भयावह स्थिति बनी हुई है. इन मुहल्लों से पानी निकासी को लेकर न ही कोई नाला है और न ही निगम प्रशासन की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है.
आलम यह है कि पूरा इलाका टापू में तब्दील हो गया है. इसमें सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. स्कूल जानेवाले बच्चे हाथ में जूता लेकर पानी से गुजर रहे हैं. वहीं, महिलाएं बहुत ज्यादा जरूरी रहा, तभी घर से निकलती हैं.
घरों में घुसा बारिश का पानी
बारिश के पानी की समुचित निकासी नहीं हो रही है, जिससे सड़क पर दो से तीन फुट पानी जमा हो गया है. यह स्थिति जक्कनपुर के जनता रोड, मछली गली, पूर्णेंदुपुर के साथ सरिस्ताबाद इलाके और आसपास के मुहल्लों की है. इन मुहल्लों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया है.
स्थिति यह है कि ग्राउंड फ्लोर में एक से दो फुट पानी है. इस स्थिति में इन मुहल्लों में रहने वाले लोग घर से निकलते ही पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. जलजमाव के कारण तीन पुलवा जाम हो गया है और जनता रोड के निर्माणाधीन भूगर्भ नाले का काम पूरा नहीं किया जा सका है.
पानी में डूबी हुई हैं सड़कें
बारिश के पानी से बांकीपुर अंचल क्षेत्र के कई इलाकों में भी जलजमाव हो गया है. कदमकुआं स्थित बुद्ध मूर्ति के समीप, कांग्रेस मैदान के समीप, पुराना अरविंद महिला कॉलेज रोड, जगत नारायण रोड, साहित्य सम्मेलन के पीछे आदि इलाकों में जलजमाव की समस्या बन गयी. हालांकि, इन इलाकों से धीरे-धीरे पानी की निकासी हो रही है.
कहीं-कहीं कमर भर पानी
कंकड़बाग अंचल क्षेत्र के रामलखन पथ, संजय गांधी नगर, अशोक नगर के कुछ इलाकों में भी जलजमाव हो गया है. बाइपास से सटे अशोक नगर रोड नंबर 14 ए में कमर भर पानी लगा हुआ है.
इसकी वजह से लोग अपनी गाड़ी तक निकाल कर बाइपास पर नहीं ला पा रहे हैं. लोगों की शिकायत है कि अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही. इसमें सबसे अधिक परेशानी रामलखन पथ में रहने वाले लोगों को हो रही है. इस पथ पर दो से तीन फुट पानी जमा है और करीब 500 मीटर तक यही हाल है. लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version