बच्चे को ट्रक ने कुचला
मोकामा : गुरुवार को हथिदह थाना के एनएच 31 के पास ट्रैक्टर और ट्रक की टक्कर में बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की पहचान चकिया थाना निवासी चनौली राय के बेटे प्रियांशु (13 वर्ष) के रूप में की गयी. प्रियांशु हथिदह में गणेश मेला देखने जा रहा था. प्रियांशु के पिता दुकान चला रहे […]
मोकामा : गुरुवार को हथिदह थाना के एनएच 31 के पास ट्रैक्टर और ट्रक की टक्कर में बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की पहचान चकिया थाना निवासी चनौली राय के बेटे प्रियांशु (13 वर्ष) के रूप में की गयी. प्रियांशु हथिदह में गणेश मेला देखने जा रहा था. प्रियांशु के पिता दुकान चला रहे थे.
हथिदह गांव के पास ट्रैक्टर का चालक एक ट्रक को ओवरटेक करने लगा. ओवरटेक के दौरान सामने से आ रहे दूसरे ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. प्रियांशु ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और ट्रक ने उसे कुचल दिया.
बाइक के धक्के से वृद्ध की मौत : बाढ़. बाइक के धक्के से रैली इंगलिश चौक के पास 76 वर्षीय रामस्वरूप पासवान की मौत हो गयी. वे पचमहला रैली गांव का निवासी थे. सड़क पार करते वक्त हादसा हुआ.