काफी कोशिश के बाद भी दोस्त को नहीं बचा सका सुफेंद्र
मसौढ़ी के आरक्षण कोचिंग में लवकुश के साथ पढ़नेवाला उसके गांव का सबसे करीबी दोस्त सुफेंद्र राम ने अपने दोस्त को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उसकी सारी कोशिश कम पड़ गयी. इस बारे में सुफेंद्र ने बताया कि वह और उसका दोस्त लवकुश कोचिंग से अपने घर पैदल जा रहे थे. जब वे […]
मसौढ़ी के आरक्षण कोचिंग में लवकुश के साथ पढ़नेवाला उसके गांव का सबसे करीबी दोस्त सुफेंद्र राम ने अपने दोस्त को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उसकी सारी कोशिश कम पड़ गयी. इस बारे में सुफेंद्र ने बताया कि वह और उसका दोस्त लवकुश कोचिंग से अपने घर पैदल जा रहे थे.
जब वे सकरपुरा मोड़ के पास पहुंचे, तो सामने से आ रही बस सड़क के एकदम किनारे तक आ गयी. बस से बचने के लिए वे दोनों सड़क किनारे पानी से भरे पईन में कूद पड़े. इसी बीच उक्त बस भी उनके ऊपर पईन में आ गिरी . सुफेंद्र ने बताया कि वह पानी में तैर कर पइन के दूसरी छोर तक पहुंच गया था, लेकिन उसका दोस्त बस के नीचे दब गया. इस दौरान वह पानी के अंदर डुबकी लगा कर अपने दोस्त लवकुश को बार-बार खींचने का प्रयास करता रहा , लेकिन असफल रहा .