16 लोकसेवक आरोपितों को मिल सकती है जमानत

पटना : रिजल्ट घोटाला में चार्जशीट दायर होने के बाद 20 लोकसेवक अरोपितों में से 16 को जमानत मिलना लगभग तय है. क्योंकि इनके खिलाफ विभाग ने अभियोजन स्वीकृत नहीं दी है. कानूनी जानकारों कि माने तो लालकेश्वर समेत अन्य आरोपितों को जमानत मिल जायेगी. लेकिन जिन लोगों के खिलाफ अभियोजन स्वीकृत मिल चुकी है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 7:15 AM
पटना : रिजल्ट घोटाला में चार्जशीट दायर होने के बाद 20 लोकसेवक अरोपितों में से 16 को जमानत मिलना लगभग तय है. क्योंकि इनके खिलाफ विभाग ने अभियोजन स्वीकृत नहीं दी है. कानूनी जानकारों कि माने तो लालकेश्वर समेत अन्य आरोपितों को जमानत मिल जायेगी. लेकिन जिन लोगों के खिलाफ अभियोजन स्वीकृत मिल चुकी है उन्हें जमानत मिलना मुश्किल है. इसमें बच्चा राय, रामभूषण झा, रंजीत कुमार मिश्रा और शंभु नाथ का नाम शामिल है.
दरअसल एसआइटी ने चार्जशीट दायर करने से पहले विभाग को पत्र लिखकर लालकेश्वर प्रसाद समेत सभी आरोपित लोकसेवकों के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति मांगी थी. लेकिन विभाग ने सिर्फ बच्चा समेत चार के ही खिलाफ स्वीकृति दी है. एसआइटी का कहना है कि बाकी लोगों के संबंध में विभाग ने अभी स्वीकृति नहीं दी है. इस मामले मं कानूनी जानकाराें की माने तो अभियोजन स्वीकृति नहीं मिलने से बाकी 16 आरोपितों को जमानत मिल जायेगी.
नौ आरोपितों के खिलाफ जल्द होगा चार्जशीट : एसआइटी का कहना है कि नौ आरोपितों के खिलाफ अनुसंधान जारी है. उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. जल्द ही उनके खिलाफ भी चार्जशीट दायर होगा. इसमें राजदेव राय, राम नगीना राय, राजवंशी राय, विशुनदेव राय, संगीता राय, अवधेश प्रसाद, संजय कुमार, शालिनी राय, विवेक कुमार उर्फ विवेक रंजन शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version