लड़कियों का निखरेगा हुनर मिलेगा बेहतर रोजगार

पटना : लड़कियों को सरकार हुनर से जोड़ रही है. इन्हें अलग-अलग विधाओं में कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कुछ इसी तरह की पहल समाज कल्याण विभाग की ओर से रिमांड होम में रह रही लड़कियों के लिए की जा रही हैं. वर्तमान में रिमांड होम में 104 लड़कियां रह रही हैं. इनमें 19 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 7:17 AM
पटना : लड़कियों को सरकार हुनर से जोड़ रही है. इन्हें अलग-अलग विधाओं में कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कुछ इसी तरह की पहल समाज कल्याण विभाग की ओर से रिमांड होम में रह रही लड़कियों के लिए की जा रही हैं. वर्तमान में रिमांड होम में 104 लड़कियां रह रही हैं.
इनमें 19 लड़कियां पटना
सिटी स्थित बबुआ गंज स्कूल में पढ़ रही हैं. वहीं, 14 लड़कियां बिहार राज्य पुल निर्माण और सड़क निर्माण निगम की ओर से संत पॉल अकेडमी में पढ़ रही हैं. समाज कल्याण विभाग के निदेशक इमामुद्दीन अहमद ने कहा िक अभी 25 लड़कियों को इससे जोड़ा गया है.
इंटर कॉलेज वीमेन एसोसिएशन, जो पटना वीमेंस कॉलेज की सिस्टर कैरोल द्वारा बनाये एसोशिएसन के माध्यम से होम में लड़कियों को मोमबत्ती बनाने व पेंटिंग प्रतियोगिता आदि से जोड़ी जा रही हैं. सप्ताह में तीन दिन एसोसिएशन की महिलाएं लड़कियाें को होम मेकर प्रोडक्ट निर्माण करने व कैपेसिटी बिल्डिंग डेवलप करने की सीख दे रही हैं. वहीं, मोकामा में संचालित नजारत हॉस्पिटल सोसाइटी से लड़कियों को आफ्टर केयर हॉस्पीटल प्रोग्राम से भी जोड़ा जा रहा है. ताकि लड़कियां स्वावलंबी बन सकें.

Next Article

Exit mobile version