पीएमसीएच में कूपन लाने पर नि:शुल्क होगी जांच

वार्ड के हेल्थ मैनेजर मरीजों को देंगे कूपन पटना : पीएमसीएच में इलाज करानेवाले मरीजों के लिए खुशखबरी है. यहां महंगी पैथोलॉजी जांच भी अब नि:शुल्क की जायेगी. यह सुविधा अस्पताल में शुरू हो गयी है. जांच का भुगतान स्वास्थ्य समिति द्वारा की जायेगी. समिति की योजना के तहत यह निर्णय लिया गया है. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 7:17 AM
वार्ड के हेल्थ मैनेजर मरीजों को देंगे कूपन
पटना : पीएमसीएच में इलाज करानेवाले मरीजों के लिए खुशखबरी है. यहां महंगी पैथोलॉजी जांच भी अब नि:शुल्क की जायेगी. यह सुविधा अस्पताल में शुरू हो गयी है. जांच का भुगतान स्वास्थ्य समिति द्वारा की जायेगी. समिति की योजना के तहत यह निर्णय लिया गया है. इसके लिए मरीजों को अस्पताल के बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मरीज इस सुविधा का लाभ पीएमसीएच के जांच सेंटर या फिर पीपीपी मोड पर चल रहे डोयन डायग्नोसिस्ट सेंटर पर भी ले सकते हैं.
सभी वार्डों में मिलेगा जांच का कूपन : नि:शुल्क जांच का लाभ लेने के लिए मरीजों को एक कूपन दिखाना होगा. यह कूपन सभी वार्ड के हेल्थ मैनेजर देंगे. मरीज को कौन-सी जांच करानी है, यह उनके रजिस्ट्रेशन परची पर डॉक्टर लिखेंगे. मरीज उस परची को वार्ड के हेल्थ मैनेजर को दिखायेंगे, उसके बाद मैनेजर मरीज को कूपन देंगे. उस जांच कूपन को मरीज पीपीपी मोड पर चल रहे डोयन सेंटर या फिर पीएमसीएच की जांच सेंटर पर दिखाना होगा. उसके बाद मरीजों की जांच नि:शुल्क की जायेगी.
दलालों पर लगेगी लगाम : पीएमसीएच में जांच के नाम पर दलाल घूमते हैं. ये दलाल पीएमसीएच के दोनों पैथोलॉजी जांच सेंटरों पर जाते थे और मरीजों को झूठा दिलासा दिला कर बाहर के प्राइवेट जांच सेंटर ले जाते थे. नतीजा मरीजों को एक जांच पर तीन से चार गुना रुपये खर्च करने पड़ते थे. ऐसे में जांच नि:शुल्क हो जाने के बाद अब दलालों पर शिकंजा कसेगा. इतना ही नहीं कई एेसी जांच थी, जिन पर मरीजों को दो से तीन हजार रुपये खर्च करने पड़ते थे, अब वह नि:शुल्क होगी, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी.
इन जांचों पर मिलेगी सुविधा : गर्भवतियों के अलावा आम मरीजों के होने वाले थायोराइड जांच, किडनी, लीवर प्रोफाइल, यूरीन कल्चर, बल्ड एन्जाइम टेस्ट, सीबीसी, बीएमपी आदि जांच, जो बाहर में 1500 से 2300 तक में होती है.
नहीं जाना होगा बाहर
मरीजों की सुविधा के लिए अब सभी तरह की जांचें नि:शुल्क कर दी गयी हैं. अस्पताल में यह सुविधा शुरू कर दी गयी है. इससे मरीजों को काफी फायदा होगा. इतना ही नहीं इमरजेंसी व गाइनी में आनेवाले मरीजों को भी अब जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
डॉ लखींद्र प्रसाद, अधीक्षक, पीएमसीएच

Next Article

Exit mobile version