लालू प्रसाद ने रेलमंत्री प्रभु पर कसा तंज
पटना : रेल किराये में वृद्धि पर पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु पर तंज कसा है. गुरुवार को ट्वीट कर उन्होंने कहा है कि प्रभु जी ऐसी लीला मत करिये. ऐसी लीलाओं से तो आम आदमी मर जायेगा. प्रजा पर क्रोध नहीं, आपकी कृपा चाहिए. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने […]
पटना : रेल किराये में वृद्धि पर पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु पर तंज कसा है. गुरुवार को ट्वीट कर उन्होंने कहा है कि प्रभु जी ऐसी लीला मत करिये. ऐसी लीलाओं से तो आम आदमी मर जायेगा. प्रजा पर क्रोध नहीं, आपकी कृपा चाहिए. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि ऐसे ही यात्री और माल ढोने में 20 प्रतिशत की कमी अा रही है. एयरलाइंस एसी-एक और एसी-दो से भी किराया कम कर रहा है. आने वाले समय में रेलवे से कम किराया एयरलाइंस का होगा.