15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्तूबर से तैयार होगी शिक्षक व स्नातक की नयी मतदाता सूची

विप सभापति समेत चार सदस्यों का कार्यकाल मई, 2017 में होगा खत्म पटना. बिहार विधान परिषद के शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र निर्वाचित होनेवाले सदस्यों के लिए हर बार नयी मतदाता सूची तैयार की जायेगी. भारत निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में नया दिशा-निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को दिया है. बिहार में चार सीटों […]

विप सभापति समेत चार सदस्यों का कार्यकाल मई, 2017 में होगा खत्म
पटना. बिहार विधान परिषद के शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र निर्वाचित होनेवाले सदस्यों के लिए हर बार नयी मतदाता सूची तैयार की जायेगी. भारत निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में नया दिशा-निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को दिया है. बिहार में चार सीटों के लिए अक्तूबर 2016 से नयी मतदाता सूची तैयार करने का काम शुरू हो जायेगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. पुरानी मतदाता सूची अब समाप्त हो गयी है. अब पुरानी मतदाता सूची व पुराने मतदाता के क्रमांक किसी काम का नहीं रह गया है. राज्य में मई 2017 में दो स्नातक और दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से सदस्यों का निर्वाचन होना है. राज्य में छह स्नातक और छह शिक्षक निर्वाचन की सीट है.
पटना स्नातक, पटना शिक्षक, गया स्नातक, गया शिक्षक, तिरहुत स्नातक, तिरहुत शिक्षक, कोसी स्नातक, कोसी शिक्षक, सारण स्नातक, सारण शिक्षक और दरभंगा स्नातक और दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र है. विधान परिषद के सभापति समेत चार सदस्यों का कार्यकाल मई 2017 में खत्म होगा. भारत निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अब हर स्नातक और हर शिक्षक निर्वाचन चुनाव के पहले मतदाता सूची को नये सिरे से तैयार किया जायेगा. इसके पूर्व विधान परिषद सदस्य के लिए होने वाले चुनाव के पहले पुरानी सूची का प्रकाशन कर दावा-आपत्ति की मांग की जाती थी. उसके आधार पर शिक्षक व स्नातक क्षेत्र के मतदाता का प्रकाशन किया जाता था. अब इसे समाप्त कर दिया गया है.
और कहा गया है कि आगे के हर चुनाव में नये सिरे से सूची तैयार की जायेगी. नयी सूची में नाम शामिल कराने के लिए पुराने मतदाताओं को भी आवेदन पत्र दाखिल करना होगा.
बिना आवेदन के पुराने सदस्य भी मतदाता सूची से बाहर हो जायेंगे. मई 2017 में राज्य की गया शिक्षक, गया स्नातक, सारण स्नातक और पूर्णिया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो जायेगा. इन चार सीटों के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा नये सिरे से मतदाता सूची तैयार की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें