वाइ-फाइ के लिए संसाधन विकसित करने का निर्देश

पटना : राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को वाइ-फाइ सेवा से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सभी विश्वविद्यालयों को वाइ-फाइ के लिए सारे संसाधन विकसित करने का निर्देश दिया गया है. शिक्षा विभाग के अपर सचिव के. सेंथिल कुमार ने विश्वविद्यालयों को लिखा है कि राज्य में तकनीकी और उच्च शिक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 7:23 AM
पटना : राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को वाइ-फाइ सेवा से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सभी विश्वविद्यालयों को वाइ-फाइ के लिए सारे संसाधन विकसित करने का निर्देश दिया गया है.
शिक्षा विभाग के अपर सचिव के. सेंथिल कुमार ने विश्वविद्यालयों को लिखा है कि राज्य में तकनीकी और उच्च शिक्षा के अवसरों को बढ़ाने और युवाओं के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मुहैया कराने के इरादे से सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और उच्च शिक्षण संस्थानों में वाइ-फाइ के जरिए इंटरनेट की सेवा मुफ्त देने का फैसला किया है. विश्वविद्यालयों में वाइ-फाइ सेवा प्रदान करने का काम लार्सन एंड टूब्रो और मे भारती एयरटेल को सौंपा गया है.
के. सेंथिल कुमार ने निर्देश दिया है कि यह सेवा निश्चित समय पर शुरू हो सके, इसके लिए आवश्यक है कि संस्थान कुछ आवश्यक संसाधन विकसित करें. इसलिए विवि अपने यहां एक नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति करें. विवि में सेवा सपोर्ट के लिए एक्सेस प्वाइंट बनाये. इसके साथ ही विश्वविद्यालय से सभी शिक्षक, छात्र, गैर शैक्षणिक पदाधिकारी-कर्मचारी से लेकर उन सभी लोगों का विवरण मांगा गया है जो इस सेवा के उपयोग लिए अधिकृत किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version