केंद्र ने आपदा में नहीं दिखायी गंभीरता: तेजस्वी

पटना : राज्य में आयी बाढ़ से परेशान लोगों के सहयोग में गंभीरता नहीं दिखाये जाने का आरोप उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने केंद्र पर लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा अपने स्तर से टीम भेजकर क्षति का आकलन नहीं कराना दुर्भाग्यपूर्ण है. आपदा में सहयोग करने के लिए खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 7:23 AM
पटना : राज्य में आयी बाढ़ से परेशान लोगों के सहयोग में गंभीरता नहीं दिखाये जाने का आरोप उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने केंद्र पर लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा अपने स्तर से टीम भेजकर क्षति का आकलन नहीं कराना दुर्भाग्यपूर्ण है. आपदा में सहयोग करने के लिए खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल कर सभी बात की जानकारी दिये थे.
वे खुद केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को सड़क की क्षति की भरपायी के बारे पत्र लिखेंगे. उपमुख्यमंत्री ने बिहार के केंद्रीय मंत्री पर आरोप लगाया कि बाढ़ राहत शिविर में खाना खाने के बाद दूसरे फ्लाइट से चले जाते थे. जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि बाढ़ से राज्य में लगभग 400 करोड़ की सड़कों की क्षति हुई है.
क्षतिग्रस्त एनएच की भरपायी के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखेंगे. केंद्र द्वारा राजधानी, शताब्दी व दूरंतो ट्रेन में भाड़ा बढ़ाये जाने पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रियों के लिए रेल का सफर महंगा होगा. उनके पिताजी व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद रेल मंत्री रहते गरीब रथ चलाये थे. उस समय रेल लाभ में चलता था. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो इसके लिए कौशल विकास का प्रशिक्षण मिलेगा. प्राइवेट जॉब में अंग्रेजी अनिवार्य है. युवाओं को अंग्रेजी सिखाया जायेगा.
बेरोजगार युवकों को प्रत्येक माह एक हजार रुपये मिलेगा. उन्होंने बन रहे जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के अंदर सभी चीजों के बारे में जानकारी ली. भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बारीकी से सभी चीजों के बारे में जानकारी दी. इसके बाद उपमुख्यमंत्री प्रखंड कार्यालय जाकर कौशल विकास केंद्र का निरीक्षण किया. मौके पर भवन निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख राजेंद्र चौधरी, मुख्य अभियंता गिरिश सिंह के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version