15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फार्मेसी काउंसिल की टीम ने किया निरीक्षण

पटना सिटी : पुस्तकालय में आधुनिक पुस्तकें नहीं हैं़ उपकरणों की भी कमी है़ नये भवन में आधारभूत संरचना भी नहीं है. कुछ इसी तरह के सवाल शुक्रवार को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया से आये दो सदस्यीय दल ने प्राचार्य के समक्ष उठायी. टीम में शामिल गाजियाबाद के डॉ जगन्नाथ साहू व अमेठी के अनूप […]

पटना सिटी : पुस्तकालय में आधुनिक पुस्तकें नहीं हैं़ उपकरणों की भी कमी है़ नये भवन में आधारभूत संरचना भी नहीं है. कुछ इसी तरह के सवाल शुक्रवार को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया से आये दो सदस्यीय दल ने प्राचार्य के समक्ष उठायी.
टीम में शामिल गाजियाबाद के डॉ जगन्नाथ साहू व अमेठी के अनूप मैती अगमकुआं स्थित राजकीय फार्मेसी संस्थान में शुक्रवार को अचानक निरीक्षण करने पहुंच गये. टीम सुबह लगभग साढ़े नौ बजे संस्थान में पहुंच गयी. संस्थान में टीम को देखते ही अफरा-तफरी मच गयी. इसी बीच टीम के दोनों सदस्यों ने संस्थान परिसर में बने नये भवन को देखा, फिर पुस्तकालय, प्रयोगशाला व क्लास रूम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में ही इन लोगों ने यह सवाल उठाया और प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार से पूछताछ की. साथ ही निरीक्षण की रिकार्डिंग भी टीम की ओर से करायी गयी.
मान्यता को लेकर आयी टीम : संस्थान के प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार ने बताया कि संस्थान में होनेवाली बी व डी फार्मा की पढ़ाई की मान्यता वर्ष 2016-17 देने के लिए टीम आयी है. शनिवार को भी टीम के सदस्य निरीक्षण करेंगे.
निरीक्षण के दरम्यान टीम के सदस्यों ने संस्थान के शिक्षकों का सत्यापन किया और प्रमाणपत्रों की जांच की. टीम को संस्थान की ओर से यह भी बताया गया कि यहां पर शिक्षकों के 29 पद सृजित हैं, इनमें प्राचार्य समेत 11 शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि आठ शिक्षकों को संविदा पर रख कर कार्य कराया जा रहा है. टीम की ओर से विद्यार्थियों से भी जानकारी ली गयी. टीम के निरीक्षण की रिपोर्ट काउंसिल को सौंपे जाने के बाद भी अगले की मान्यता मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें