फ्लैट का ताला तोड़ 12.5 लाख की चोरी
दानापुर : चोरों ने रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित कंचन मगध इनक्लेव अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 303 के निवासी आइसीआइसीआइ बैंक के बिहार व झारखंड के जोनल चीफ संजीव कुमार के बंद फ्लैट का ताला तोड़ कर साढ़े 12 लाख की संपत्ति उड़ा ली. इस संबंध में गृहस्वामी संजीव ने स्थानीय थाने में […]
दानापुर : चोरों ने रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित कंचन मगध इनक्लेव अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 303 के निवासी आइसीआइसीआइ बैंक के बिहार व झारखंड के जोनल चीफ संजीव कुमार के बंद फ्लैट का ताला तोड़ कर साढ़े 12 लाख की संपत्ति उड़ा ली.
इस संबंध में गृहस्वामी संजीव ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. नगर में लगातार अपार्टमेंट में चोरी की घटनाएं घट रही हैं. इसने पुलिसिया गश्ती पर सवालिया निशान लगा दिया है. दर्ज प्राथमिकी में संजीव ने बताया है कि बैंक के काम से पांच सितंबर को कोलकाता गया था और मेरी पत्नी मायके चली गयी थी . फ्लैट में ताला बंद कर दिया था.
उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह में पड़ोसी ने सूचना दी कि आपके फ्लैट का ताला टूटा हुआ है. सूचना पाकर जब शाम में अपने फ्लैट आया, तो देखा कि कमरे में रखी अलमारी का लॉकर टूटा हुआ है. कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा है. उन्होंने बताया कि चोरों ने अलमारी में रखे मेरी पत्नी के 12 लाख के जेवरात व 20 हजार समेत अन्य सामान चुरा लिये.
उन्होंने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस ने छानबीन की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गृहस्वामी संजीव के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.उन्होंने बताया कि जल्द ही अपार्टमेंटों में चोरी करनेवाले गिरोह का सुराग लगा लिया जायेगा़