दो बच्चों को बचाने में अधेड़ की गयी जान
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के मोरियावां गांव का 52 वर्षीय जयकिशुन पासवान शुक्रवार को अपने गांव के दो बच्चोंे को पईन के पानी में डूबने से बचाने में खुद पानी में डूब गया. शुक्रवार को मोरियावां के दो बच्चे गांव स्थित पईन में नहाने गये थे. दोनों पानी में डूबने लगे. उन्हंे डूबते देख जयकिशुन […]
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के मोरियावां गांव का 52 वर्षीय जयकिशुन पासवान शुक्रवार को अपने गांव के दो बच्चोंे को पईन के पानी में डूबने से बचाने में खुद पानी में डूब गया. शुक्रवार को मोरियावां के दो बच्चे गांव स्थित पईन में नहाने गये थे. दोनों पानी में डूबने लगे.
उन्हंे डूबते देख जयकिशुन बचाने के लिए पईन में कूद पड़ा. उसने दोनों बच्चों को बचा लिया, लेकिन खुद पईन के पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गयी. गयी, बाद में ग्रामीणों ने उसका शव पईन से बाहर निकाला .