अगले दो दिनों तक कभी धूप तो कभी होगी हल्की बारिश
पटना : गंगा नगर (पंजाब) से बंगाल की खाड़ी तक एक्टिव मॉनसून टर्फ लाइन के कमजोर होने से अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन, टर्फ लाइन अब भी बिहार में है. इससे कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बंगाल के बाॅर्डर इलाकों में एक दूसरा […]
पटना : गंगा नगर (पंजाब) से बंगाल की खाड़ी तक एक्टिव मॉनसून टर्फ लाइन के कमजोर होने से अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन, टर्फ लाइन अब भी बिहार में है.
इससे कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बंगाल के बाॅर्डर इलाकों में एक दूसरा लो प्रेशर मजबूती से डेवलप हो रहा है, जो शनिवार शाम तक मजबूत हो जायेगा, लेकिन बॉर्डर के पास होने से अभी रविवार तक बिहार में तेज बारिश की संभावना कम है. सोमवार तक लो प्रेशर का मूवमेंट पूरी तरह से पता लगेगा कि इससे बिहार के किस हिस्सों में अधिक बारिश होगी या इसका असर बंगाल व आगे भी रहेगा. फिलहाल दो दिनों तक बिहार में धूप व ऊमस के साथ कभी-कभी हल्की बारिश हो सकती है.
पटना में तीन एमएम बारिश : पिछले चार दिनों से पटना सहित पूरे बिहार का मौसम बदला हुआ था. कई जिलों में तेज बारिश भी हुई़ वहीं, शुक्रवार की सुबह से ही पटनावासियों को गरमी झेलनी पड़ी. दोपहर में ऊमस बढ़ने के बाद थोड़ी बारिश हुई है, जो तीन एमएम रेकाॅर्ड किया गया.
अगले दो दिनों तक बिहार में तेज बारिश की संभावना नहीं है. पूर्व से बना हुआ लो प्रेशर कमजोर होने से शुक्रवार को तेज धूप निकली. लेकिन, सोमवार से दोबारा बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. क्योंकि, बंगाल बाॅर्डर पर एक लो प्रेशर बन रहा है़ं इसकी सही स्थिति दो दिन बाद ही पता चल पायेगी कि बिहार पर कितना असर होगा.
अर्पिता रस्तोगी, डिप्टी डायरेक्टर, मौसम विज्ञान केंद्र