दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया किशोर डूबा

पटना : चार दोस्तों के साथ कुर्जी देवी स्थान के पास गंगा नदी में नहाने गये उमेश उर्फ कल्लू (14) की डूबने से मौत हो गयी. दोपहर 12 बजे उसके दोस्तों ने आसपास के लोगों को सूचना दी. लोगों ने तलाशी की. लेकिन,उसका पता नहीं चला. फिर उमेश के घरवाले पहुंचे और पाटलिपुत्रा पुलिस व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2016 6:33 AM
पटना : चार दोस्तों के साथ कुर्जी देवी स्थान के पास गंगा नदी में नहाने गये उमेश उर्फ कल्लू (14) की डूबने से मौत हो गयी. दोपहर 12 बजे उसके दोस्तों ने आसपास के लोगों को सूचना दी. लोगों ने तलाशी की.
लेकिन,उसका पता नहीं चला. फिर उमेश के घरवाले पहुंचे और पाटलिपुत्रा पुलिस व एनडीआरएफ भी पहुंची. करीब एक घंटे तक चली खोजबीन के बाद देवी स्थान से कुछ ही दूरी पर उसकी लाश बरामद की गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. दरअसल कुर्जी बालू पर रोड नंबर-4 का रहनेवाला उमेश पांचवी कक्षा का छात्र है.
शुक्रवार की सुबह वह स्कूल गया था. दोपहर में स्कूल से छूटने के बाद दोस्तों के साथ देवी स्थान नदी के किनारे चला गया. वहां नदी में नहाने लगा. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी. नदी घाट पर पहुंचे घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल था. करीब एक बजे एनडीआरएफ ने लाश बरामद की.

Next Article

Exit mobile version