सीएमओ की हत्या के पीछे जमीन विवाद
वारदात. लाश उठाने में पुलिस के छूटे पसीने, ढाई घंटे तक चली जद्दोजहद पुलिस के समझाने पर रात 10 बजे के बाद सड़क से उठायी जा सकी लाश पटना : इएसआइसी के सीएमओ मोहम्मद अफजल की हत्या के पीछे क्या कारण हैं, यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है. घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के […]
वारदात. लाश उठाने में पुलिस के छूटे पसीने, ढाई घंटे तक चली जद्दोजहद
पुलिस के समझाने पर रात 10 बजे के बाद सड़क से उठायी जा सकी लाश
पटना : इएसआइसी के सीएमओ मोहम्मद अफजल की हत्या के पीछे क्या कारण हैं, यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है. घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के भाई ने भी किसी पर आरोप नहीं लगाया है. लेकिन हत्या की पृष्ठभूमि में जमीनी विवाद होने की चर्चा दबी जुबान से आयी है. पुलिस की तफतीश जारी है. पता लगाया जा रहा है कि सीएमओ ने हाल के दिनों में कहीं जमीन रजिस्ट्री करायी है या नहीं, कोई पुरानी जमीन जिसको लेकर किसी से विवाद, मुकदमा की तहकीकात पुलिस कर रही है. पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी ले रही है.
क्लिनिक में बच्चा मरने के विरोध में हत्या की चर्चा : सीएमओ की हत्या के पीछे एक आैर बात सामने आयी है. कुछ लोगाें का कहना है कि उनके क्लिनिक में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गयी थी. इसको लेकर हल्ला-हंगामा हुआ था. कहीं उनकी हत्या इसके प्रतिशोध में तो नहीं हुई, इसकी भी जांच की जा रही है. इस संबंध में सिटी एसपी मध्य चंदन कुशवाहा का कहना है कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. हत्या का कारण साफ नहीं है, जांच की जा रही है.
देर रात तक विरोध प्रदर्शन
हत्या को लेकर पुलिस को भारी
विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. लोगों ने सड़क जाम रखा, टायर जलाया, तोड़फोड़ की. लोग एसएसपी मनु महाराज के मौके पर बुलाने की
मांग कर रहे थे. जबकि सिटी एसपी मध्य चंदन कुशवाहा और डीएसपी
लाॅ एंड ऑडर्र डॉक्टर मोहम्मद शिबली नोमानी मौके पर मौजूद रहे. रात करीब 10 बजे के बाद पुलिस लोगाें को समझाने में सफल हुई. किसी तरह से एंबुलेंस बुलाकर बॉडी को सड़क से उठाया गया. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
सीएमओ मोहम्मद अफजल की हत्या की खबर उनके बेटे इमरान को दी गयी है. वह विदेश में हैं और मर्चेंट नेवी में पोस्टेड है. वह पटना आने की तैयारी में है. वहीं दीघा के रहमत कंपाउंड में कोहराम मचा हुआ है. अफजल की पत्नी और घर की अन्य महिला सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.
घर से कुछ ही दूरी पर हुई घटना की जानकारी जैसे ही घर पहुंची, चीख-पुकार मच गयी. चार भाइयों में बड़े अफजल की हत्या होने से उनके सभी भाई फूट-फूट कर रोने लगे. यहां बता दें कि अफजल के भाइयों का पटना में बैट्री का करोबार है.