निगम उठायेगा कचरा, देने होंगे पैसे
पहल. निगम की सशक्त स्थायी समिति में आज पेश किया जायेगा प्रस्ताव पटना : नगर निगम हर घर से कचरा उठाव लेने के लिए अब सरचार्ज लेगा. इसमें व्यावसायिक भवनों से 50 रुपये प्रतिमाह और आवासीय घरों से 30 रुपये लेने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. शनिवार को होने वाली सशक्त स्थायी समिति की […]
पहल. निगम की सशक्त स्थायी समिति में आज पेश किया जायेगा प्रस्ताव
पटना : नगर निगम हर घर से कचरा उठाव लेने के लिए अब सरचार्ज लेगा. इसमें व्यावसायिक भवनों से 50 रुपये प्रतिमाह और आवासीय घरों से 30 रुपये लेने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.
शनिवार को होने वाली सशक्त स्थायी समिति की बैठक में निगम प्रशासन की ओर से यह प्रस्ताव लाया जायेगा. निगम की सशक्त स्थायी समिति अगर इस पर मुहर लगाती है, तो आने वाले दिनों में शुरू होने वाले डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन योजना के साथ लोगों से चार्ज भी लिया जायेगा. इसके अलावा नगर निगम अभी एक बार फिर से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्क्शन के लिए टेंडर जारी करने जा रहा है. इसमें निजी कंपनियों को केवल घर से कचरा कलेक्शन की जिम्मेवारी दी जायेगी.
सेकेंड्री डंपिंग यार्ड से कचरा उठाने और मेन डंपिंग यार्ड तक पहुंचाने की जिम्मेवारी नगर निगम के पास होगी. गौरतलब है कि नगर निगम का टेंडर में निजी कंपनियों की राशि अधिक मांगने के कारण अभी फाइनल स्वीकृति नहीं हो पायी है. इसके अलावा बांकीपुर और पटना सिटी अंचल में नगर निगम की निविदा ही फेल हो चुकी है. नूतन राजधानी के दस वार्ड और कंकड़बाग अंचल की निविदा राशि अधिक होने के कारण रुका है. समिति अगर राशि वसूलने पर सहमति देती है, तो इससे निगम का वित्तीय बोझ कम होगा.
पटना. सशक्त स्थायी समिति की बैठक शनिवार को होगी. मेयर अफजल इमाम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन मौर्यालाेक स्थिति मेयर के चेंबर में होगी. इस बार पूर्व निर्धारित चार मुद्दों के अलावा पोस्ट आॅफिस में होल्डिंग टैक्स जमा होने की शुरुआत और वार्डों में लाइट लगाने का निर्णय लिया जायेगा.