ऊर्जा दक्ष पंखे व एलइडी ट्यूब बांटने की तैयारी

पटना : बिहार में उन्नत ज्योति बाइ अफोर्डेबल एलइडी फॉर ऑल (उजाला) योजना के तहत महज छह माह में 50 लाख से अधिक एलइडी बल्ब वितरित किये जा चुके हैं. इस सफलता से उत्साहित बिहार सरकार जल्द ही ऊर्जा दक्ष पंखे और ट्यूबलाइट्स योजना भी शुरू करने जा रही है. इसका क्रियान्वयन भारत सरकार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2016 6:37 AM
पटना : बिहार में उन्नत ज्योति बाइ अफोर्डेबल एलइडी फॉर ऑल (उजाला) योजना के तहत महज छह माह में 50 लाख से अधिक एलइडी बल्ब वितरित किये जा चुके हैं. इस सफलता से उत्साहित बिहार सरकार जल्द ही ऊर्जा दक्ष पंखे और ट्यूबलाइट्स योजना भी शुरू करने जा रही है.
इसका क्रियान्वयन भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय की उपक्रम एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (इइएसएल) द्वारा किया जायेगा. इइएसएल के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने कहा कि बिहार में 50 लाख से अधिक एलइडी बल्बों के वितरण से राज्य में सालाना 62 करोड़ यूनिट से अधिक की बिजली खपत कम करने में मदद मिली है, जो एक साल तक 1.2 लाख घरों को रोशन
करने के लिए पर्याप्त है. बिजली की बचत होने के साथ ही इससे रोजाना 1,440 टन कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन भी घटाने में मदद मिली है. उजाला योजना से 9.6 लाख को फायदा मिला है.
बिहार में उजाला योजना के तहत प्रत्येक परिवार को अधिकतम दस एलइडी बल्ब 85 रु प्रत्येक बल्ब के हिसाब से दिये जा रहे हैं, जबकि इसकी बाजार कीमत 350 रु है. उपभोक्ता नकद भुगतान कर किसी भी बिजली ऑफिस काउंटर से इन एलइडी बल्बों को प्राप्त कर सकते हैं. ये बल्ब 3 साल की वारंटी के साथ भी आते हैं. उपभोक्ता अपने नजदीकी वितरण कियोस्क का पता लगाने के लिए ujala.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version